राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 स्नातक/ परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश/ परीक्षा सम्बन्धी दिशा निर्देश के सम्बन्ध में
Assignment
स्नातक प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर में प्रवेश के समय छात्र को तीन मुख्य (मेजर) विषय एवं एक माइनर विषय का चयन करना होता है, इन चारों विषयों में 12.50 अंकों का असाइनमेंट लिखना अनिवार्य है | स्नातक द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर में केवल तीन मुख्य (मेजर) विषय होते है इसलिए सिर्फ तीन विषयों में ही असाइनमेंट लिखना है |
स्नातक पंचम एवं छठे सेमेस्टर में मुख्य (मेजर) दो विषय होते है और इन दोनों विषयों में दो – दो पेपर होते है, इस प्रकार इन चारों पेपर में आपको 12.50 अंकों का असाइनमेंट लिखना अनिवार्य है |
परास्नातक स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर में चार-चार प्रश्न पत्र होते है इस प्रकार इन चारों पेपर में आपको 12.50 अंकों का असाइनमेंट लिखना अनिवार्य है |
प्रवेश के समय छात्र जिस सेमेस्टर में प्रवेश ले रहा है उसे असाइनमेंट / मिड टर्म कॉपी उस सेमेस्टर के अनुसार दी जाती है |
यह कॉपी महाविद्यालय द्वारा नि:शुल्क प्रदान की जाती है |
महाविद्यालय के वेबसाइट www.andkpgcollege.com पर विषयवार असाइनमेंट अपलोड है |
विषय के लिंक को Open करने पर छात्र को उस विषय से सम्बंधित प्रत्येक सेमेस्टर के असाइनमेंट के Topic मिल जायेंगे | छात्र जिस सेमेस्टर में है उस सेमेस्टर के असाइनमेंट का प्रश्न असाइनमेंट / मिड टर्म कॉपी में लिखें |
मिड टर्म परीक्षा के समय छात्र को असाइनमेंट / मिड टर्म कॉपी जिसमें उसने असाइनमेंट लिखा है, परीक्षा उसी विषय / प्रश्न पत्र के असाइनमेंट / मिड टर्म कॉपी में देना होगा |