Our Popular Courses

team_img1
B.A (BACHELOR OF ARTS)
team_img2
M.A (Master Of Art)
team_img3
B.Sc(BACHELOR OF ARTS)
team_img4
M.Sc (MASTER OF SCIENCE)

Welcome To ACHARYA NARENDRA DEO KISAN P. G. COLLEGE


मेरे पूज्य पिताजी स्व० पं० सुखपाल पाण्डेय ने प्रसिद्ध समाजवादी नेता तथा चितंक आचार्य नरेन्द्र देव के नाम पर इस महावि़द्यालय की स्थापना सन्‌ १९७३ में की थी । संस्था का उद्‌देश्य इस पिछडे एवं ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के माध्यम से लोगों को जागरूक बनाना रहा है ताकि वे अपने कर्तव्यों तथा अधिकारों के प्रति सचेत हों तथा आत्मनिर्भर होकर देश एवं समाज की सेवा कर सकें। हम इस दिशा में निरंतर प्रयासरत हैं। हमें पूर्ण विश्वास है, कि क्षेत्रवासियों एवं महाविद्यालय परिवार के सहयोग से शिक्षा की गुणवता में उत्तरोत्तर सुधार करतें हुऐ यह महाविद्यालय ज्ञान विज्ञान की उन्नति के क्षेत्र में उत्कृष्ट मानदंड स्थापित करेगा

Take This Course

  • छात्र / छात्राओं की सूची जिनका ABACUS फॉर्म महाविद्यालय स्तर से वेरीफाई किया गया है, महाविद्यालय की वेबसाइट http://andkpgcollege.com/notice.php पर अपलोड है।

  • छात्र / छात्राओं की सूची जिनका ABACUS फॉर्म महाविद्यालय स्तर से वेरीफाई किया गया है |
    Click On View PDF

    सूची में अपना नाम, पिता का नाम एवं मोबाइल नंबर मिलान करने के पश्चात उस पेज का प्रिंट लें और परीक्षा फॉर्म के साथ प्रिंट कॉपी को जमा करें |

  • वार्षिक परीक्षा हेतु बी.ए./ बी.एस-सी./ बी.कॉम. तथा एम.ए./ एम.एस-सी./एम.कॉम की परीक्षा 2024 हेतु परीक्षा फॉर्म 15 अप्रैल तक भरे जाएंगे | आप सभी समय से अपना परीक्षा फॉर्म भर लें, परीक्षा फॉर्म 06 अप्रैल से महाविद्यालय में जमा होंगे ।

  • ‼️आवश्यक सूचना ‼️ महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि जिला निर्वाचन अधिकारी (डी एम) गोंडा के आदेश के क्रम में कल दिनांक 2 अप्रैल 2024 को महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस के अवसर पर "युवा संसद संवाद" का आयोजन किया जाना सुनिश्चित है, जिसका विषय वस्तु "लोकतंत्र में मतों के मूल्य मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु उपाय और मतदान प्रतिशत कम होने के कारणों के संबंध में" होगा। कल दिनांक 2 अप्रैल 2024 को प्रातः 11:30 बजे सेमिनार हॉल में उपस्थित होकर कार्यक्रम में अपना प्रतिभाग सुनिश्चित करें। नोडल अधिकारी SVEEP(स्वीप) A.N.D. KISAN P.G. COLLEGE, BABHNAN, GONDA, UP.

  • बी.ए./ बी.एस-सी./ बी.कॉम. द्वितीय, चतुर्थ एवं छठे सेमेस्टर तथा एम.ए./ एम.एस-सी./एम.कॉम द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 2024 हेतु परीक्षा फॉर्म 15 अप्रैल तक भरे जाएंगे | आप सभी समय से अपना परीक्षा फॉर्म भर लें, परीक्षा फॉर्म 04 अप्रैल से महाविद्यालय में जमा होंगे ।

  • BA Vth Semester
    Click On View PDF

    प्रोजेक्ट के लिए छात्र - छात्राओं की सूची

  • १. बी.ए. / बी.एस-सी पंचम सेमेस्टर के सभी छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि छठें सेमेस्टर में प्रोजेक्ट (इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग / सर्वे / माइनर रिसर्च प्रोजेक्ट) पर कार्य करके इसकी रिपोर्ट मूल्यांकन हेतु विभाग में जमा करना होगा | २. आपके पास प्रोजेक्ट के लिए निम्नलिखित तीन विकल्प है :- I. Industrial Training (इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग) II. Survey (सर्वे) III. Minor Research Project (माइनर रिसर्च प्रोजेक्ट) आप अपनी रुचि के अनुसार किसी एक विकल्प का चयन कर सकते हैं | ३. पंचम सेमेस्टर में आपने जिन दो विषयों का चयन किया है उनमें से किसी एक विषय में ही प्रोजेक्ट बना सकते है | ४. आप जिस विषय का चयन प्रोजेक्ट के लिए कर रहे हैं उस विभाग से दिनांक 12.03.2024 तक संपर्क करके अपना रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करें |

  • B.Sc Vth Semester
    Click On View PDF

    प्रोजेक्ट के लिए छात्र - छात्राओं की सूची

  • Practical Schedule
    Click On View PDF

    स्नातक एवं परास्नातक सेमेस्टर के प्रयोगात्मक परीक्षा से संबंधित समय सारणी

  • स्नातक एवं परास्नातक सेमेस्टर के प्रयोगात्मक परीक्षा से संबंधित समय सारणी वेबसाइट के नोटिस बोर्ड http://andkpgcollege.com/notice.php पर अपलोड है।

  • क्रम संख्या 794 से 1582 तक के सभी छात्र छात्राओं को स्मार्ट फ़ोन 17.02.24 को वितरित किया जायेगा | यदि किसी करण से कोई छात्र आने में असमर्थ है तो वह 19 फ़रवरी से 24 फ़रवरी 2024 के मध्य कार्यालय से भी प्राप्त कर सकता है |

  • बी०ए०(गृह-विज्ञान) प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर के समस्त छात्राओं को सूचित किया जाता है कि आप लोगों की‌ प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 17/02/2024 (शनिवार)को सुबह 10:00 बजे से होना सुनिश्चित हुआ है। आप सभी लोग प्रैक्टिकल फाइल, प्रवेश-पत्र एवं अन्य आवश्यक सामग्री के साथ समय से महाविद्यालय मे उपस्थित हो। विभागाध्यक्ष डॉ विभा शुक्ला गृह विज्ञान विभाग आ०न०दे०कि०स्ना० महाविद्यालय बभनान-गोण्डा

  • सभी छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है सेमेस्टर की प्रायोगिक/मौखिकी परीक्षा 13 फरवरी 2024 से प्रारंभ हो रही है, आप सभी कॉलेज नोटिस, टेलीग्राम ग्रुप और वेबसाइट का निरंतर अवलोकन करते रहें ।

  • एम.एस.सी (वनस्पति विज्ञान) तृतीय सेमेस्टर के समस्त छात्र-छात्राओ को सूचित किया जाता है कि आप लोगो की‌ प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 16/02/2024 (शुक्रवार) को सुबह 10:00 बजे से होना सुनिश्चित हुआ है। आप सभी लोग प्रैक्टिकल फाइल, प्रवेश-पत्र एवं अन्य आवश्यक सामग्री के साथ समय से महाविद्यालय मे उपस्थित हो। विभागाध्यक्ष डा० दीपक कुमार सिंह आ०न०दे०कि०स्ना० महाविद्यालय बभनान-गोण्डा

  • एम.एस.सी (वनस्पति विज्ञान) प्रथम सेमेस्टर के समस्त छात्र-छात्राओ को सूचित किया जाता है कि आप लोगो की‌ प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 15/02/2024 (बृहस्पतिवार) को सुबह 10:00 बजे से होना सुनिश्चित हुआ है। आप सभी लोग प्रैक्टिकल फाइल, प्रवेश-पत्र एवं अन्य आवश्यक सामग्री के साथ समय से महाविद्यालय मे उपस्थित हो। विभागाध्यक्ष डा० दीपक कुमार सिंह आ०न०दे०कि०स्ना० महाविद्यालय बभनान-गोण्डा

  • बी०एस०सी० (वनस्पति विज्ञान) पंचम (5th) सेमेस्टर के समस्त छात्र-छात्राओ को सूचित किया जाता है कि आप लोगो की‌ प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 19/02/2024 (सोमवार) को सुबह 10:00 बजे से होना सुनिश्चित हुआ है। आप सभी लोग प्रैक्टिकल फाइल, प्रवेश-पत्र एवं अन्य आवश्यक सामग्री के साथ समय से महाविद्यालय मे उपस्थित हो। विभागाध्यक्ष डा० दीपक कुमार सिंह आ०न०दे०कि०स्ना० महाविद्यालय बभनान-गोण्डा

  • बी०एस०सी० (वनस्पति विज्ञान) तृतीय सेमेस्टर के समस्त छात्र-छात्राओ को सूचित किया जाता है कि आप लोगो की‌ प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 17/02/2024 (शनिवार) को सुबह 10:00 बजे से होना सुनिश्चित हुआ है। आप सभी लोग प्रैक्टिकल फाइल, प्रवेश-पत्र एवं अन्य आवश्यक सामग्री के साथ समय से महाविद्यालय मे उपस्थित हो। विभागाध्यक्ष डा० दीपक कुमार सिंह आ०न०दे०कि०स्ना० महाविद्यालय बभनान-गोण्डा

  • बी०एस०सी० (वनस्पति विज्ञान) प्रथम सेमेस्टर के समस्त छात्र-छात्राओ को सूचित किया जाता है कि आप लोगो की‌ प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 14/02/2024 ( बुधवार) को सुबह 10:00 बजे से होना सुनिश्चित हुआ है। आप सभी लोग प्रैक्टिकल फाइल, प्रवेश-पत्र एवं अन्य आवश्यक सामग्री के साथ समय से महाविद्यालय मे उपस्थित हो। विभागाध्यक्ष डा० दीपक कुमार सिंह आ०न०दे०कि०स्ना० महाविद्यालय बभनान-गोण्डा

  • एम.एस.सी (जंतु विज्ञान) तृतीय सेमेस्टर के समस्त छात्र-छात्राओ को सूचित किया जाता है कि आप लोगो की‌ प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 16/02/2024 को 1:00 बजे से होना सुनिश्चित हुआ है। आप सभी लोग प्रैक्टिकल फाइल, प्रवेश-पत्र एवं अन्य आवश्यक सामग्री के साथ समय से महाविद्यालय मे उपस्थित हो। विभागाध्यक्ष डा० अभिनव सिंह आ०न०दे०कि०स्ना० महाविद्यालय बभनान-गोण्डा

  • एम.एस.सी (जंतु विज्ञान) प्रथम सेमेस्टर के समस्त छात्र-छात्राओ को सूचित किया जाता है कि आप लोगो की‌ प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 16/02/2024 को सुबह 10:00 बजे से होना सुनिश्चित हुआ है। आप सभी लोग प्रैक्टिकल फाइल, प्रवेश-पत्र एवं अन्य आवश्यक सामग्री के साथ समय से महाविद्यालय मे उपस्थित हो। विभागाध्यक्ष डा० अभिनव सिंह आ०न०दे०कि०स्ना० महाविद्यालय बभनान-गोण्डा

  • बी०एस०सी० (जंतु विज्ञान) पंचम सेमेस्टर के समस्त छात्र-छात्राओ को सूचित किया जाता है कि आप लोगो की‌ प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 15/02/2024 ( बृहस्पतिवार) को सुबह 10:00 बजे से होना सुनिश्चित हुआ है। आप सभी लोग प्रैक्टिकल फाइल, प्रवेश-पत्र एवं अन्य आवश्यक सामग्री के साथ समय से महाविद्यालय मे उपस्थित हो। विभागाध्यक्ष डा० अभिनव सिंह आ०न०दे०कि०स्ना० महाविद्यालय बभनान-गोण्डा

  • बी०एस०सी० (जंतुविज्ञान) तृतीय सेमेस्टर के समस्त छात्र-छात्राओ को सूचित किया जाता है कि आप लोगो की‌ प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 19/02/2024 (सोमवार) को सुबह 10:00 बजे से होना सुनिश्चित हुआ है। आप सभी लोग प्रैक्टिकल फाइल, प्रवेश-पत्र एवं अन्य आवश्यक सामग्री के साथ समय से महाविद्यालय मे उपस्थित हो। विभागाध्यक्ष डा० अभिनव सिंह आ०न०दे०कि०स्ना० महाविद्यालय बभनान-गोण्डा

  • बी०एस०सी० (जंतुविज्ञान) प्रथम सेमेस्टर के समस्त छात्र-छात्राओ को सूचित किया जाता है कि आप लोगो की‌ प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 17/02/2024 (शनिवार) को सुबह 10:00 बजे से होना सुनिश्चित हुआ है। आप सभी लोग प्रैक्टिकल फाइल, प्रवेश-पत्र एवं अन्य आवश्यक सामग्री के साथ समय से महाविद्यालय मे उपस्थित हो। विभागाध्यक्ष डा० अभिनव सिंह आ०न०दे०कि०स्ना० महाविद्यालय बभनान-गोण्डा

  • बी०एस०सी०(भौतिक-विज्ञान) प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर के समस्त छात्र-छात्राओ को सूचित किया जाता है कि आप लोगो की‌ प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 16/02/2024 ( शुक्रवार)को सुबह 8:30 बजे से होना सुनिश्चित हुआ है। आप सभी लोग प्रैक्टिकल फाइल, प्रवेश-पत्र एवं अन्य आवश्यक सामग्री के साथ समय से महाविद्यालय मे उपस्थित हो।

  • *आवश्यक सूचना * महाविद्यालय के सभी बी ए/ बी एस- सी /बी कॉम प्रथम/ तृतीय/ पंचम सेमेस्टर /एम ए /एम एस- सी /एम कॉम प्रथम /तृतीय सेमेस्टर और वोकेशनल कोर्स के सभी छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि जिन छात्र/छात्राओं की मिड टर्म परीक्षाएं 2024 किसी कारणवश छूट गई है उनकी मिड टर्म परीक्षा दिनांक 13 फरवरी 2024 (मंगलवार) को प्रातः 11:00 बजे से शुरू होगी। अतः मिड टर्म परीक्षा में अनुपस्थित सभी परीक्षार्थी परीक्षा हेतु अपने प्रवेश पत्र के साथ 10::30 बजे महाविद्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।* प्राचार्य/संयोजक*

  • Smartphone Distribution 16.02.2024
    Click On View PDF

    सत्र 2022-23 स्नातक अंतिम वर्ष (BA/B.Sc./B.Com/B.Ed/B.P.Ed) के समस्त छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु स्मार्टफ़ोन प्रदान किया जा रहा है, जिसका वितरण दिनांक 16.02.2024 को प्रातः 10:30 बजे सुखधाम सभागार में होगा | स्मार्टफ़ोन प्राप्त करने के लिए आवश्यक प्रपत्र – 1. सत्र 2022-23 की शुल्क रसीद 2. परिचय पत्र 3. आधार कार्ड 4. वोटर कार्ड 5. स्नातक अंतिम वर्ष का अंकपत्र नोट : उपरोक्त प्रपत्रों की मूलप्रति ले कर आए एवं एक पेज पर मूल प्रतियों की छायाप्रति चेकिंग के समय जमा करें एवं सूची में अपना क्रम संख्या अवश्य देख लें | सूची देखने के लिए http://andkpgcollege.com/notice.php का अवलोकन करें |

  • सत्र 2022-23 स्नातक अंतिम वर्ष (BA/B.Sc./B.Com/B.Ed/B.P.Ed) के समस्त छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु स्मार्टफ़ोन प्रदान किया जा रहा है, जिसका वितरण दिनांक 16.02.2024 को प्रातः 10:30 बजे सुखधाम सभागार में होगा | सूची देखने के लिए http://andkpgcollege.com/notice.php का अवलोकन करें |

  • बैक पेपर परीक्षा 05 फरवरी से प्रारम्भ हो रही है ।

  • Back Paper 2023

    बैक पेपर परीक्षा 05 फरवरी से प्रारंभ हो रही है।

  • B.A, B.Sc, B.com एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक https://admit.rmlauexams.in/college_admitcard.aspx

  • महाविद्यालय के समस्त छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि सत्र 2023-24 के लिए छात्रवृत्ति आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है । आप सभी छात्रवृत्ति हेतु निर्धारित पोर्टल पर फॉर्म भर कर दिनांक 15 दिसंबर 2023 से प्रशासनिक भवन के बरामदे में सत्यापन करने वाली टीम से सत्यापित कराके काउंटर नंबर 03 एवं 04 पर अपना आवेदन फार्म जमा करें । फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 11 जनवरी 2024 है ।

  • महाविद्यालय में विभिन्न कार्यों हेतु मुहरबन्द निविदाएं सम्बंधित कार्य के न्यूनतम तीन वर्ष का अनुभवी फर्मो से दिनांक 04 दिसम्बर 2023 से 20 दिसम्बर 2023 को अपराह्नन 01 बजे तक आमंत्रित की जाती है, विवरण Notice Portal पर अपलोड है |

  • निविदा सूचना
    Click On View PDF

    महाविद्यालय में विभिन्न कार्यों हेतु मुहरबन्द निविदाएं सम्बंधित कार्य के न्यूनतम तीन वर्ष का अनुभवी फर्मो से दिनांक 04 दिसम्बर 2023 से 20 दिसम्बर 2023 को अपराह्नन 01 बजे तक आमंत्रित की जाती है, विवरण संलग्न है

  • PBF 2023-24

    निर्धन छात्र सहायता निधि से सहायता पाने के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को सूचित किया जाता है कि महाविद्यालय की वेबसाइट पर GOOGLE FORM भरने का लिंक https://forms.gle/cj2yqrVPV4b2cnzb8 दिया जा रहा है। इसे भर कर पासबुक और फीस रसीद की साफ और पठनीय प्रति के साथ महाविद्यालय में मुख्य नियंता डा अखिलेश्वर प्रसाद शुक्ल जी के पास जमा कर दें।

  • निर्धन छात्र सहायता निधि से सहायता पाने के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को सूचित किया जाता है कि महाविद्यालय की वेबसाइट पर GOOGLE FORM भरने का लिंक https://forms.gle/cj2yqrVPV4b2cnzb8 दिया जा रहा है। इसे भर कर पासबुक और फीस रसीद की साफ और पठनीय प्रति के साथ महाविद्यालय में मुख्य नियंता डा अखिलेश्वर प्रसाद शुक्ल जी के पास जमा कर दें।

  • Semester Exam - 18.12.2023
    Click On View PDF

    स्नातक प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर की परीक्षा दिनांक 18 दिसंबर 2023 से प्रारंभ हो रही है विस्तृत कार्यक्रम के लिए वेबसाइट https://andkpgcollege.com/ का अवलोकन करें।

  • स्नातक प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर की परीक्षा दिनांक 18 दिसंबर 2023 से प्रारंभ हो रही है विस्तृत कार्यक्रम के लिए वेबसाइट https://andkpgcollege.com/ का अवलोकन करें।

  • स्नातक एवं परास्नातक के समस्त छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि अभी प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि विश्वविद्यालय द्वारा घोषित नहीं किया गया है, इस समय केवल तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर के ही छात्र छात्राओं के लिए परीक्षा फॉर्म भरने का लिंक पोर्टल पर उपलब्ध है ।

  • समस्त छात्र / छात्राओं को सूचित किया जाता है कि स्नातक (बी०ए०/ बी०काम०/ बी०एस-सी०) *प्रथम सेमेस्टर- सप्ली०/तृतीय सेमेस्टर मुख्य एवं सप्ली० तथा पंचम सेमेस्टर मुख्य* परीक्षा / परास्नातक (एम०ए०/एम०एस-सी०/एम०काम०) *प्रथम सेमेस्टर-सप्ली०/तृतीय सेमेस्टर* मुख्य परीक्षा हेतु आनलाइन परीक्षा फार्म का आवेदन विश्वविद्यालय द्वारा प्रारम्भ कर दिया गया है | परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 24.11.2023

  • तृतीय सेमेस्टर (द्वितीय वर्ष) एवं पंचम सेमेस्टर (तृतीय वर्ष) में प्रवेश प्रक्रिया दिनांक 08 नवम्बर 2023 से प्रारम्भ हो रही है |

  • ABACUS
    Click On View PDF

    List of IVth Semester Students who did not fill the ABACUS.

  • List of IVth Semester Students who did not fill the ABACUS, click here for more infomation http://andkpgcollege.com/notice.php.

  • महाविद्यालय के बी.ए./ बी.एस सी/ बी.कॉम द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के समस्त छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनका परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किया जा चुका है । परीक्षा परिणाम देखने के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट का अवलोकन करें ।

  • महाविद्यालय के समस्त छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक 23 अक्टूबर एवं 24 अक्टूबर 2023 को महाविद्यालय दशहरा के उपलक्ष्य में बंद रहेगा दिनांक 25 अक्टूबर को पूर्ववत खुलेगा ।

  • *स्नातक /परास्नातक स्तर पर द्वितीय वर्ष/तृतीय सेमेस्टर में प्रवेश लेने हेतु छात्र/छात्राओं के लिए आवश्यक सूचना* स्नातक / परास्नातक द्वितीय सेमेस्टर की समस्त प्रायोगिक परीक्षा सम्पन्न हो गयी है एवं उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य भी पूर्ण हो चुका है, जल्द ही परीक्षाफल विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किया जाना है तत्पश्चात *द्वितीय वर्ष /तृतीय सेमेस्टर में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ होगी |* प्रवेश फॉर्म के साथ आपको ABACUS पोर्टल पर आवेदन करके भरें गए फॉर्म की छायाप्रति प्रवेश फॉर्म के साथ लगाना अनिवार्य होगा | अतः आप सभी समय से अबेकस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करके फॉर्म भर लें | ABACUS स्टेट लेवल का एकेडमिक बैंक है जिसमें शिक्षा संबंधित क्रेडिट जोड़े जाते हैं. इस पोर्टल पर टीचर्स और स्टूडेंट्स का डाटा अपलोड होगा, ये नई शिक्षा नीति (NEP) के तहत आता है. इस काम से नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (National Education Policy) को लागू करने में भी मदद मिलेगी | एनईपी 2020 के अंतर्गत एडमिशन लेने वाले छात्रों, उनकी री-एंट्री, एग्जिट, एकेडमिक रिकॉर्ड्स का वैरीफिकेशन आदि का विवरण इस पोर्टल पर रखा जायेगा | h

  • महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अध्ययनरत छात्र-छात्राओं (बेरोजगार अभ्यर्थियों) का पंजीयन सेवायोजन पोर्टल पर कराए जाने का निर्देश दिया गया है । आप सभी सेवायोजन विभाग के पोर्टल www.sewayojan.up.nic.in पर अपना पंजीयन करना सुनिश्चित करें, पंजीयन करने के पश्चात प्रिंट कॉपी कार्यालय के काउंटर नंबर 05 पर जमा करें ।

  • भारतीय अंतरिक्ष सप्ताह - भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता
    Click On View PDF

    ISRO के संस्थापक डॉ. विक्रम साराभाई के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे "भारतीय अंतरिक्ष सप्ताह" के अंतर्गत दिनांक 16 अगस्त, 2023 को भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए View More पर क्लिक करें -----------

  • ISRO के संस्थापक डॉ. विक्रम साराभाई के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे "भारतीय अंतरिक्ष सप्ताह" के अंतर्गत दिनांक 16 अगस्त, 2023 को भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। दोनों प्रतियोगिताओं से संबंधित विस्तृत विवरण निम्नलिखित है - निबंध प्रतियोगिता का विषय : अंतरिक्ष और जलवायु परिवर्तन के बीच बढ़ता संबंध ▪शब्द- सीमा : अधिकतम 250 शब्द ▪समयावधि : 65 मिनट ▪दिनांक : 16 अगस्त (सुबह 11:30 बजे से) भाषण प्रतियोगिता का विषय : हमारे ग्रह और हमारे पर्यावरण की रक्षा करना ▪बोलने का समय : 2+1= 3 मिनट ▪दिनांक : 16 अगस्त (दोपहर 12:45 से)

  • महाविद्यालय के समस्त छात्र / छात्राओं को सूचित किया जाता है कि स्नातक (BA/BSC/BCOM) प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर तथा परास्नातक (MA/MSC/MCOM) तृतीय सेमेस्टर के कक्षाएं 11 अगस्त 2023 से प्रारंभ हो रही।

  • *~आवश्यक सूचना*~ *बी ए तृतीय वर्ष शारीरिक शिक्षा के समस्त छात्र/ छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 16.08.2023 दिन बुधवार को प्रस्तावित है । सभी छात्र/ प्रायोगिक फाइल एवं महाविद्यालय द्वारा निर्गत वर्तमान सत्र 2022-23 का प्रवेश पत्र/ प्रवेश शुल्क रसीद और लेखन सामग्री के साथ *दिनांक 16.08.2023 को प्रातः 10 बजे* प्रायोगिक परीक्षा हेतु महाविद्यालय में उपस्थित हो । नोट : छात्र/ छात्राएं प्रायोगिक परीक्षा की सूचना अपने सहपाठियों को भी देने का कष्ट करें।

  • NCC भर्ती 2023
    Click On View PDF

    संशोधित NCC भर्ती परीक्षा 2023

  • NCC भर्ती परीक्षा 2023 - अधिक जानकारी के लिए http://andkpgcollege.com/notice.php का अवलोकन करें |

  • आवश्यक सूचना/ प्रेस विज्ञप्ति* *एम एस-सी - द्वितीय वर्ष जंतु विज्ञान के समस्त छात्र/ छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 06.08.2023 दिन रविवार को प्रस्तावित है । सभी छात्र/ प्रायोगिक फाइल एवं महाविद्यालय द्वारा निर्गत वर्तमान सत्र 2022-2023 का परिचय पत्र / प्रवेश पत्र/ प्रवेश शुल्क रसीद और लेखन सामग्री के साथ *दिनांक 06.08.2023 को प्रातः 10 बजे* प्रायोगिक परीक्षा हेतु महाविद्यालय में उपस्थित हो ।

  • एम0 ए0- द्वितीय वर्ष (समाजशास्त्र) के सभी छात्र - छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी मौखिकी परीक्षा दिनांक 08.08.2023 दिन मंगलवार को प्रातः 8:00 बजे से होगी । अतः सभी छात्र - छात्राएं महाविद्यालय द्वारा निर्गत वर्तमान सत्र 2022-2023 का परिचय पत्र / प्रवेश पत्र/ प्रवेश शुल्क रसीद के साथ प्रातः 07:45 पर महाविद्यालय में उपस्थित हों।

  • *आवश्यक सूचना/ प्रेस विज्ञप्ति* *एमo कॉमo- उत्तरार्द्ध (द्वितीय वर्ष) कॉमर्स के समस्त छात्र/ छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी मौखिकी परीक्षा दिनांक 07.08.2023 दिन सोमवार को प्रस्तावित है । सभी छात्र/छात्राएं महाविद्यालय द्वारा निर्गत वर्तमान सत्र 2022-2023 का परिचय पत्र / प्रवेश पत्र/ प्रवेश शुल्क रसीद के साथ *दिनांक 07.08.2023 को प्रातः 08:30 बजे* मौखिकी परीक्षा हेतु महाविद्यालय में उपस्थित हों।

  • *आवश्यक सूचना/ प्रेस विज्ञप्ति* एम0 ए0- द्वितीय वर्ष (राजनीति शास्त्र) के सभी छात्र - छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी मौखिकी परीक्षा दिनांक 09.08.2023 दिन बुधवार को प्रातः 10:00 बजे से होगी । अतः सभी छात्र - छात्राएं महाविद्यालय द्वारा निर्गत वर्तमान सत्र 2022-2023 का परिचय पत्र / प्रवेश पत्र/ प्रवेश शुल्क रसीद के साथ प्रातः 09:45 पर महाविद्यालय में उपस्थित हों।

  • *आवश्यक सूचना/ प्रेस विज्ञप्ति* एम0 ए0- द्वितीय वर्ष (प्राचीन इतिहास,पुरातत्त्व एवं संस्कृति) के सभी छात्र - छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी मौखिकी परीक्षा दिनांक 03.08.2023 दिन बृहस्पतिवार को प्रातः 9:00 बजे से होगी । अतः सभी छात्र - छात्राएं महाविद्यालय द्वारा निर्गत वर्तमान सत्र 2022-2023 का परिचय पत्र / प्रवेश पत्र/ प्रवेश शुल्क रसीद के साथ प्रातः 08:45 पर महाविद्यालय में उपस्थित हों।

  • आवश्यक सूचना *एम0 ए0- उत्तरार्द्ध (द्वितीय वर्ष) संस्कृत के समस्त छात्र/ छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी मौखिकी परीक्षा दिनांक 04.08.2023 दिन शुक्रवार को प्रस्तावित है । सभी छात्र/छात्राएं महाविद्यालय द्वारा निर्गत वर्तमान सत्र 2022-2023 का परिचय पत्र / प्रवेश पत्र/ प्रवेश शुल्क रसीद के साथ *दिनांक 04.08.2023 को प्रातः 10:30 बजे* मौखिकी परीक्षा हेतु महाविद्यालय में उपस्थित हों।

  • *आवश्यक सूचना/ प्रेस विज्ञप्ति* *एम0 ए0- द्वितीय वर्ष अंग्रेजी के समस्त छात्र/ छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी मौखिकी परीक्षा दिनांक 07.08.2023 दिन सोमवार को प्रस्तावित है । सभी छात्र/छात्राएं महाविद्यालय द्वारा निर्गत वर्तमान सत्र 2022-2023 का परिचय पत्र / प्रवेश पत्र/ प्रवेश शुल्क रसीद के साथ *दिनांक 07.08.2023 को प्रातः 10:00 बजे* मौखिकी परीक्षा हेतु महाविद्यालय में उपस्थित रहें।

  • *आवश्यक सूचना* *एम0 ए0- उत्तरार्द्ध (द्वितीय वर्ष) हिन्दी के समस्त छात्र/ छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी मौखिकी परीक्षा दिनांक 03.08.2023 दिन गुरुवार को प्रस्तावित है । सभी छात्र/छात्राएं महाविद्यालय द्वारा निर्गत वर्तमान सत्र 2022-2023 का परिचय पत्र / प्रवेश पत्र/ प्रवेश शुल्क रसीद के साथ *दिनांक 03.08.2023 को प्रातः 10:00 बजे* मौखिकी परीक्षा हेतु महाविद्यालय में उपस्थित हों।

  • *संशोधित आवश्यक सूचना. *अपरिहार्य कारणों से प्रायोगिक परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया है *बी एस-सी -तृतीय वर्ष, रसायन विज्ञान के समस्त छात्र/ छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 30.07.2023 दिन रविवार को प्रस्तावित है । सभी छात्र/ छात्राएं प्रायोगिक फाइल एवं महाविद्यालय द्वारा निर्गत वर्तमान सत्र 2022-2023 का परिचय पत्र / प्रवेश पत्र/ प्रवेश शुल्क रसीद और लेखन सामग्री के साथ *दिनांक 30.07.2023 को प्रातः 8.00 बजे* प्रायोगिक परीक्षा हेतु महाविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग में उपस्थित हों ।

  • *संशोधित आवश्यक सूचना. *अपरिहार्य कारणों से प्रायोगिक परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया है।* *बी एस-सी - द्वितीय वर्ष, रसायन विज्ञान के समस्त छात्र/ छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 30.07.2023 दिन रविवार को प्रस्तावित है । सभी छात्र/ छात्राएं प्रायोगिक फाइल एवं महाविद्यालय द्वारा निर्गत वर्तमान सत्र 2022-2023 का परिचय पत्र / प्रवेश पत्र/ प्रवेश शुल्क रसीद और लेखन सामग्री के साथ *दिनांक 30.07.2023 को 11.00am बजे* प्रायोगिक परीक्षा हेतु महाविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग में उपस्थित हों ।

  • *एम. एस-सी - द्वितीय वर्ष, रसायन विज्ञान के समस्त छात्र/ छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 01.08.2023 दिन बुधवार को प्रस्तावित है । सभी छात्र/ छात्राएं प्रायोगिक फाइल एवं महाविद्यालय द्वारा निर्गत वर्तमान सत्र 2022-2023 का परिचय पत्र / प्रवेश पत्र/ प्रवेश शुल्क रसीद और लेखन सामग्री के साथ *दिनांक 01.08.2023 को प्रातः 9.15 बजे* प्रायोगिक परीक्षा हेतु महाविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग में उपस्थित हों ।

  • *बी एस-सी - द्वितीय वर्ष, रसायन विज्ञान के समस्त छात्र/ छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 02.08.2023 दिन बुधवार को प्रस्तावित है । सभी छात्र/ छात्राएं प्रायोगिक फाइल एवं महाविद्यालय द्वारा निर्गत वर्तमान सत्र 2022-2023 का परिचय पत्र / प्रवेश पत्र/ प्रवेश शुल्क रसीद और लेखन सामग्री के साथ *दिनांक 02.08.2023 को 12.00pm बजे* प्रायोगिक परीक्षा हेतु महाविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग में उपस्थित हों ।

  • *एम. एस-सी - प्रथम वर्ष, रसायन विज्ञान के समस्त छात्र/ छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 01.08.2023 दिन मंगलवार को प्रस्तावित है । सभी छात्र/ छात्राएं प्रायोगिक फाइल एवं महाविद्यालय द्वारा निर्गत वर्तमान सत्र 2022-2023 का परिचय पत्र / प्रवेश पत्र/ प्रवेश शुल्क रसीद और लेखन सामग्री के साथ *दिनांक 01.08.2023 को प्रातः 9.15 बजे* प्रायोगिक परीक्षा हेतु महाविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग में उपस्थित हों ।

  • *बी एस-सी -तृतीय वर्ष, रसायन विज्ञान के समस्त छात्र/ छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 02.08.2023 दिन बुधवार को प्रस्तावित है । सभी छात्र/ छात्राएं प्रायोगिक फाइल एवं महाविद्यालय द्वारा निर्गत वर्तमान सत्र 2022-2023 का परिचय पत्र / प्रवेश पत्र/ प्रवेश शुल्क रसीद और लेखन सामग्री के साथ *दिनांक 02.08.2023 को प्रातः 8.00 बजे* प्रायोगिक परीक्षा हेतु महाविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग में उपस्थित हों ।

  • All students of B. Sc. 3rd year are informed that the Maths practical has been scheduled on 31st July 2023. Please be in the Department of Mathematics for practical and Viva at 10:00 a.m. with your practical file and admit card. For any query related practical, please contact Dr. Shesh Kumar Pandey Head, Department of Mathematics, A. N. D. Kisan PG College Babhnan Gonda, U. P. Contact No. 8447428090

  • बी ए0 - द्वितीय वर्ष (भूगोल) के समस्त छात्र/ छात्राओं को सूचित  किया जाता  है  कि उनकी प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 28.07.2023  दिन शुक्रवार को प्रस्तावित है । सभी छात्र महाविद्यालय द्वारा निर्गत वर्तमान सत्र 2022-2023 का परिचय पत्र / प्रवेश पत्र/ और प्रायोगिक फाइल/ लेखन सामग्री के  साथ  दिनांक 28.07.2023 को प्रातः 10.00 बजे प्रायोगिक परीक्षा हेतु  महाविद्यालय में उपस्थित हो ।

  • बी ए0 - तृतीय वर्ष (भूगोल) के समस्त छात्र/ छात्राओं को सूचित  किया जाता  है  कि उनकी प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 28.07.2023  दिन शुक्रवार को प्रस्तावित है । सभी छात्र महाविद्यालय द्वारा निर्गत वर्तमान सत्र 2022-2023 का परिचय पत्र / प्रवेश पत्र/ और प्रायोगिक फाइल/ टूर रिपोर्ट/ग्राम्य सर्वे रिपोर्ट, लेखन सामग्री के  साथ  दिनांक 28.07.2023 को प्रातः 10.00 बजे प्रायोगिक परीक्षा हेतु  महाविद्यालय में उपस्थित हो ।

  • बी एस-सी - द्वितीय एवं तृतीय वर्ष भौतिक विज्ञान के समस्त छात्र/ छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 28.07.2023 दिन शुक्रवार को प्रस्तावित है । सभी छात्र/ प्रायोगिक फाइल एवं महाविद्यालय द्वारा निर्गत वर्तमान सत्र 2022-2023 का परिचय पत्र / प्रवेश पत्र/ प्रवेश शुल्क रसीद और लेखन सामग्री के साथ *दिनांक 28.07.2023 को प्रातः 9:45 बजे प्रायोगिक परीक्षा हेतु महाविद्यालय में उपस्थित रहें।

  • बी ए0- द्वितीय एवं तृतीय वर्ष गृह विज्ञान के समस्त छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 30.07.2023 दिन रविवार को प्रस्तावित है । सभी छात्र/ प्रायोगिक फाइल एवं महाविद्यालय द्वारा निर्गत वर्तमान सत्र 2022-2023 का परिचय पत्र / प्रवेश पत्र/ प्रवेश शुल्क रसीद और लेखन सामग्री के साथ *दिनांक 30.07.2023 को प्रातः 10:45 बजे प्रायोगिक परीक्षा हेतु महाविद्यालय में उपस्थित रहें।

  • 18.07.2023 से प्रारम्भ होने वाली परीक्षा का प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की वैबसाइट https://rmlauexams.co.in/index_College.aspx पर उपलब्ध है, परीक्षार्थी अपना फॉर्म नंबर एवं जन्मतिथि भरकर प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते है |

  • बी.ए./ बी.एस-सी./ बी.कॉम. द्वितीय सेमेस्टर एवं चतुर्थ सेमेस्टर तथा एम.ए./ एम.एस-सी./ एम.कॉम. द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2022-23 के सभी छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि जिनकी Mid Term परीक्षाएं छूट गई है उनकी परीक्षा 14.07.2023 को सायं 2:30 से कक्ष संख्या 16,18 एवं 19 में आयोजित की जाएगी

  • बी.एस.सी- द्वितीय वर्ष (वनस्पति विज्ञान) के समस्त छात्र/ छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 17.07.2023 दिन सोमवार को प्रस्तावित है। सभी छात्र/ छात्राएं प्रायोगिक फाइल एवं महाविद्यालय द्वारा निर्गत वर्तमान सत्र 2022-2023 का परिचय पत्र / प्रवेश पत्र/ प्रवेश शुल्क रसीद और लेखन सामग्री के साथ दिनांक 17.07.2023 को प्रातः 10.00 बजे प्रायोगिक परीक्षा हेतु वनस्पति विज्ञान के प्रयोगशाला कक्ष में उपस्थित हो ।

  • बी.एस.सी-IIIrd year (फाइनल वर्ष) वनस्पति विज्ञान के समस्त छात्र/ छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 17.07.2023 दिन सोमवार को प्रस्तावित है। सभी छात्र/ छात्राएं प्रायोगिक फाइल एवं महाविद्यालय द्वारा निर्गत वर्तमान सत्र 2022-2023 का परिचय पत्र / प्रवेश पत्र/ प्रवेश शुल्क रसीद और लेखन सामग्री के साथ दिनांक 17.07.2023 को 1.00 pm (दोपहर) प्रायोगिक परीक्षा हेतु वनस्पति विज्ञान के प्रयोगशाला कक्ष में उपस्थित हो ।

  • एम.एस.सी - (फाइनल वर्ष) वनस्पति विज्ञान के समस्त छात्र/ छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी प्रायोगिक परीक्षा- जनरल तथा इलेक्टिव प्रैक्टिकल (एडवांस्ड प्लांट फिजियोलॉजी) दिनांक 16.07.2023 दिन रविवार को प्रस्तावित है । सभी छात्र/ छात्राएं प्रायोगिक फाइल एवं महाविद्यालय द्वारा निर्गत वर्तमान सत्र 2022-2023 का परिचय पत्र / प्रवेश पत्र/ प्रवेश शुल्क रसीद और लेखन सामग्री के साथ दिनांक 16.07.2023 को प्रातः 09.00 बजे प्रायोगिक परीक्षा हेतु वनस्पति विज्ञान के प्रयोगशाला कक्ष में उपस्थित हो ।

  • बी एस-सी - तृतीय जंतु विज्ञान के समस्त छात्र/ छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 17.07.2023 दिन सोमवार को प्रस्तावित है । सभी छात्र/ प्रायोगिक फाइल एवं महाविद्यालय द्वारा निर्गत वर्तमान सत्र 2022-2023 का परिचय पत्र / प्रवेश पत्र/ प्रवेश शुल्क रसीद और लेखन सामग्री के साथ *दिनांक 17.07.2023 को प्रातः 9.00 बजे प्रायोगिक परीक्षा हेतु महाविद्यालय में उपस्थित हो ।

  • बी एस-सी - द्वितीय वर्ष जंतु विज्ञान के समस्त छात्र/ छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 17.07.2023 दिन सोमवार को प्रस्तावित है । सभी छात्र/ प्रायोगिक फाइल एवं महाविद्यालय द्वारा निर्गत वर्तमान सत्र 2022-2023 का परिचय पत्र / प्रवेश पत्र/ प्रवेश शुल्क रसीद और लेखन सामग्री के साथ *दिनांक 17.07.2023 को प्रातः 9.00 बजे प्रायोगिक परीक्षा हेतु महाविद्यालय में उपस्थित हो ।

  • एम0 ए0 - प्रथम वर्ष (द्वितीय  सेमेस्टर) Political Science के समस्त छात्र/ छात्राओं को सूचित  किया जाता  है  कि उनकी मौखिकी परीक्षा दिनांक 13.07.2023 को 12:00 बजे से प्रस्तावित है । सभी छात्र/ छात्राएं महाविद्यालय द्वारा निर्गत वर्तमान सत्र 2022-2023 का परिचय पत्र / प्रवेश पत्र/ प्रवेश शुल्क रसीद और लेखन सामग्री के  साथ  *दिनांक 13.07.2023 को 12.00 बजे मौखिकी परीक्षा हेतु  महाविद्यालय में उपस्थित हो ।

  • आवश्यक सूचना/ प्रेस विज्ञप्ति       * बी0 कॉम-द्वितीय वर्ष ( चतुर्थ सेमेस्टर) कॉमर्स के समस्त छात्र/ छात्राओं को सूचित  किया जाता  है  कि उनकी प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 15.07.2023 को प्रस्तावित है । सभी छात्र महाविद्यालय द्वारा निर्गत वर्तमान सत्र 2022-2023 का परिचय पत्र / प्रवेश पत्र/ प्रवेश शुल्क रसीद और लेखन सामग्री के  साथ  दिनांक 15.07.2023 को 12.30 बजे प्रायोगिक परीक्षा हेतु  महाविद्यालय में उपस्थित हो ।

  • आवश्यक सूचना/ प्रेस विज्ञप्ति       * बी0 कॉम- प्रथम वर्ष (द्वितीय  सेमेस्टर) कॉमर्स के समस्त छात्र/ छात्राओं को सूचित  किया जाता  है  कि उनकी प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 15.07.2023 को प्रस्तावित है । सभी छात्र महाविद्यालय द्वारा निर्गत वर्तमान सत्र 2022-2023 का परिचय पत्र / प्रवेश पत्र/ प्रवेश शुल्क रसीद और लेखन सामग्री के  साथ  दिनांक 15.07.2023 को 10.00 बजे प्रायोगिक परीक्षा हेतु  महाविद्यालय में उपस्थित हो ।

  • आवश्यक सूचना/ प्रेस विज्ञप्ति       * एम0 कॉम- प्रथम वर्ष (द्वितीय  सेमेस्टर) कॉमर्स के समस्त छात्र/ छात्राओं को सूचित  किया जाता  है  कि उनकी प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 14.07.2023 को प्रस्तावित है । सभी छात्र महाविद्यालय द्वारा निर्गत वर्तमान सत्र 2022-2023 का परिचय पत्र / प्रवेश पत्र/ प्रवेश शुल्क रसीद और लेखन सामग्री के  साथ  दिनांक 14.07.2023 को 11.30 बजे प्रायोगिक परीक्षा हेतु  महाविद्यालय में उपस्थित हो ।

  • बी ए चतुर्थ सेमेस्टर शारीरिक शिक्षा विषय के समस्त छात्र /छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी प्रायोगिक परीक्षा दिनाँक 15-07-2023 दिन शनिवार प्रातः 10:00 बजे से होगी। सभी छात्र/ छात्राएं प्रायोगिक फाइल एवं लेखन सामाग्री लेकर महाविद्यालय के बी. पी. एड्. विभाग में समय से उपस्थित हों।

  • बी ए द्वितीय सेमेस्टर शारीरिक शिक्षा विषय के समस्त छात्र /छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी प्रायोगिक परीक्षा दिनाँक 15-07-2023 दिन शनिवार प्रातः 10:00 बजे से होगी। सभी छात्र/ छात्राएं प्रायोगिक फाइल एवं लेखन सामाग्री लेकर महाविद्यालय के बी. पी. एड्. विभाग में समय से उपस्थित हों।

  • बी ए- द्वितीय वर्ष ( चतुर्थ  सेमेस्टर) गृह विज्ञान के समस्त छात्राओं को सूचित  किया जाता  है  कि उनकी प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 14.07.2023  दिन  शुक्रवार को प्रस्तावित है । सभी प्रायोगिक फाइल एवं महाविद्यालय द्वारा निर्गत वर्तमान सत्र 2022-2023 का परिचय पत्र / प्रवेश पत्र/ प्रवेश शुल्क रसीद और लेखन सामग्री के  साथ  *दिनांक 14.07.2023 को प्रातः 8.00 बजे प्रायोगिक परीक्षा हेतु  महाविद्यालय में उपस्थित हो ।

  • बी ए- प्रथम वर्ष (द्वितीय  सेमेस्टर) गृह विज्ञान के समस्त छात्राओं को सूचित  किया जाता  है  कि उनकी प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 14.07.2023  दिन  शुक्रवार को प्रस्तावित है । सभी प्रायोगिक फाइल एवं महाविद्यालय द्वारा निर्गत वर्तमान सत्र 2022-2023 का परिचय पत्र / प्रवेश पत्र/ प्रवेश शुल्क रसीद और लेखन सामग्री के  साथ  *दिनांक 14.07.2023 को प्रातः 8.00 बजे प्रायोगिक परीक्षा हेतु  महाविद्यालय में उपस्थित हो ।

  • बी एस-सी - द्वितीय वर्ष (चतुर्थ सेमेस्टर) भौतिक विज्ञान के समस्त छात्र/ छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 12.07.2023 दिन बुद्धवार को प्रस्तावित है । सभी छात्र/ प्रायोगिक फाइल एवं महाविद्यालय द्वारा निर्गत वर्तमान सत्र 2022-2023 का परिचय पत्र / प्रवेश पत्र/ प्रवेश शुल्क रसीद और लेखन सामग्री के साथ *दिनांक 12.07.2023 को प्रातः 8.00 बजे प्रायोगिक परीक्षा हेतु महाविद्यालय में उपस्थित हो ।

  • बी एस-सी - प्रथम वर्ष (द्वितीय सेमेस्टर) भौतिक विज्ञान के समस्त छात्र/ छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 12.07.2023 दिन बुद्धवार को प्रस्तावित है । सभी छात्र/ प्रायोगिक फाइल एवं महाविद्यालय द्वारा निर्गत वर्तमान सत्र 2022-2023 का परिचय पत्र / प्रवेश पत्र/ प्रवेश शुल्क रसीद और लेखन सामग्री के साथ *दिनांक 12.07.2023 को प्रातः 8.00 बजे प्रायोगिक परीक्षा हेतु महाविद्यालय में उपस्थित हो ।

  • All students of B. Sc. 2nd semester and 4th semester are informed that the Maths practical has been scheduled on 15/07/2023. Please be in the Department of Mathematics for practicals from 10:30 a.m. onwards with all your practical files, fee receipts and admit cards.

  • सत्र 2023-24 में स्नातक / परास्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रकिया 11 जुलाई से प्रारंभ हो चुकी है |

  • एम0 ए0 - प्रथम वर्ष (द्वितीय  सेमेस्टर) Hindi के समस्त छात्र/ छात्राओं को सूचित  किया जाता  है  कि उनकी मौखिकी परीक्षा दिनांक 15.07.2023 को प्रस्तावित है । सभी छात्र महाविद्यालय द्वारा निर्गत वर्तमान सत्र 2022-2023 का परिचय पत्र / प्रवेश पत्र/ प्रवेश शुल्क रसीद और लेखन सामग्री के  साथ  दिनांक 15.07.2023 को 10.30 बजे मौखिकी परीक्षा हेतु  महाविद्यालय में उपस्थित हो ।

  • एम0 ए0 - प्रथम वर्ष (द्वितीय  सेमेस्टर) Hindi के समस्त छात्र/ छात्राओं को सूचित  किया जाता  है  कि उनकी मौखिकी परीक्षा दिनांक 15.07.2023 को प्रस्तावित है । सभी छात्र महाविद्यालय द्वारा निर्गत वर्तमान सत्र 2022-2023 का परिचय पत्र / प्रवेश पत्र/ प्रवेश शुल्क रसीद और लेखन सामग्री के  साथ  दिनांक 15.07.2023 को 10.30 बजे मौखिकी परीक्षा हेतु  महाविद्यालय में उपस्थित हो ।

  • * एम0 ए0 - प्रथम वर्ष (द्वितीय  सेमेस्टर) Sociology के समस्त छात्र/ छात्राओं को सूचित  किया जाता  है  कि उनकी मौखिकी परीक्षा दिनांक 13.07.2023 को प्रस्तावित है । सभी छात्र महाविद्यालय द्वारा निर्गत वर्तमान सत्र 2022-2023 का परिचय पत्र / प्रवेश पत्र/ प्रवेश शुल्क रसीद और लेखन सामग्री के  साथ  दिनांक 13.07.2023 को 02.00 बजे मौखिकी परीक्षा हेतु  महाविद्यालय में उपस्थित हो ।

  •   बी0 ए0 - द्वितीय वर्ष (चतुर्थ  सेमेस्टर) Sociology के समस्त छात्र/ छात्राओं को सूचित  किया जाता  है  कि उनकी प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 15.07.2023 को प्रातः 7:30 बजे से प्रस्तावित है । सभी छात्र/ छात्राएं प्रायोगिक फाइल एवं महाविद्यालय द्वारा निर्गत वर्तमान सत्र 2022-2023 का परिचय पत्र / प्रवेश पत्र/ प्रवेश शुल्क रसीद और लेखन सामग्री के  साथ  *दिनांक 15.07.2023 को प्रातः 7.30 बजे प्रायोगिक परीक्षा हेतु  महाविद्यालय में उपस्थित हो ।

  • बी0 ए0 - प्रथम वर्ष (द्वितीय  सेमेस्टर) Sociology के समस्त छात्र/ छात्राओं को सूचित  किया जाता  है  कि उनकी प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 14.07.2023 को प्रातः 7:30 बजे से प्रस्तावित है । सभी छात्र/ छात्राएं प्रायोगिक फाइल एवं महाविद्यालय द्वारा निर्गत वर्तमान सत्र 2022-2023 का परिचय पत्र / प्रवेश पत्र/ प्रवेश शुल्क रसीद और लेखन सामग्री के  साथ  *दिनांक 14.07.2023 को प्रातः 7.30 बजे प्रायोगिक परीक्षा हेतु  महाविद्यालय में उपस्थित हो ।

  • MA- प्रथम वर्ष (द्वितीय सेमेस्टर) सैन्य विज्ञान के समस्त छात्र / छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 14.07.2023 को प्रस्तावित है । सभी प्रायोगिक फाइल एवं महाविद्यालय द्वारा निर्गत वर्तमान सत्र 2022-2023 का परिचय पत्र / प्रवेश पत्र/ प्रवेश शुल्क रसीद और लेखन सामग्री के साथ दिनांक 14.07.2023 को 3.00 बजे प्रायोगिक परीक्षा हेतु महाविद्यालय में उपस्थित हो ।

  • "बी ए- द्वितीय वर्ष (चतुर्थ सेमेस्टर) सैन्य विज्ञान के समस्त छात्र / छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 13.07.2023 को प्रस्तावित है । सभी प्रायोगिक फाइल एवं महाविद्यालय द्वारा निर्गत वर्तमान सत्र 2022-2023 का परिचय पत्र / प्रवेश पत्र/ प्रवेश शुल्क रसीद और लेखन सामग्री के साथ दिनांक 13.07.2023 को 3.30 बजे प्रायोगिक परीक्षा हेतु महाविद्यालय में उपस्थित हो ।"

  • "बी ए- प्रथम वर्ष (द्वितीय सेमेस्टर) सैन्य विज्ञान के समस्त छात्र / छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 14.07.2023 को प्रस्तावित है । सभी प्रायोगिक फाइल एवं महाविद्यालय द्वारा निर्गत वर्तमान सत्र 2022-2023 का परिचय पत्र / प्रवेश पत्र/ प्रवेश शुल्क रसीद और लेखन सामग्री के साथ दिनांक 14.07.2023 को 3.00 बजे प्रायोगिक परीक्षा हेतु महाविद्यालय में उपस्थित हो ।"

  •    * एम0 ए0 - प्रथम वर्ष (द्वितीय  सेमेस्टर) Ancient History के समस्त छात्र/ छात्राओं को सूचित  किया जाता  है  कि उनकी मौखिकी परीक्षा दिनांक 14.07.2023  दिन शुक्रवार को प्रस्तावित है । सभी छात्र महाविद्यालय द्वारा निर्गत वर्तमान सत्र 2022-2023 का परिचय पत्र / प्रवेश पत्र/ प्रवेश शुल्क रसीद और लेखन सामग्री के  साथ  दिनांक 12.07.2023 को 02.00 बजे मौखिकी परीक्षा हेतु  महाविद्यालय में उपस्थित हो ।

  •    * एम0 ए0 - प्रथम वर्ष (द्वितीय  सेमेस्टर) English के समस्त छात्र/ छात्राओं को सूचित  किया जाता  है  कि उनकी मौखिकी परीक्षा दिनांक 14.07.2023  दिन शुक्रवार को प्रस्तावित है । सभी छात्र महाविद्यालय द्वारा निर्गत वर्तमान सत्र 2022-2023 का परिचय पत्र / प्रवेश पत्र/ प्रवेश शुल्क रसीद और लेखन सामग्री के  साथ  दिनांक 14.07.2023 को प्रातः 11.00 बजे मौखिकी परीक्षा हेतु  महाविद्यालय में उपस्थित हो ।

  • एम. एस-सी - प्रथम वर्ष (द्वितीय सेमेस्टर) रसायन विज्ञान के समस्त छात्र/ छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 12.07.2023 दिन बुधवार को प्रस्तावित है । सभी छात्र/ छात्राएं प्रायोगिक फाइल एवं महाविद्यालय द्वारा निर्गत वर्तमान सत्र 2022-2023 का परिचय पत्र / प्रवेश पत्र/ प्रवेश शुल्क रसीद और लेखन सामग्री के साथ *दिनांक 12.07.2023 को प्रातः 9.00 बजे प्रायोगिक परीक्षा हेतु महाविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग में उपस्थित हों ।

  • बी एस-सी - प्रथम वर्ष (द्वितीय सेमेस्टर) रसायन विज्ञान के समस्त छात्र/ छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 14.07.2023 दिन शुक्रवार को प्रस्तावित है । सभी छात्र/ छात्राएं प्रायोगिक फाइल एवं महाविद्यालय द्वारा निर्गत वर्तमान सत्र 2022-2023 का परिचय पत्र / प्रवेश पत्र/ प्रवेश शुल्क रसीद और लेखन सामग्री के साथ *दिनांक 14.07.2023 को प्रातः 8.00 बजे प्रायोगिक परीक्षा हेतु महाविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग में उपस्थित हों ।

  • बी एस-सी - द्वितीय वर्ष (चतुर्थ सेमेस्टर) रसायन विज्ञान के समस्त छात्र/ छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 15.07.2023 दिन शनिवार को प्रस्तावित है । सभी छात्र/ छात्राएं प्रायोगिक फाइल एवं महाविद्यालय द्वारा निर्गत वर्तमान सत्र 2022-2023 का परिचय पत्र / प्रवेश पत्र/ प्रवेश शुल्क रसीद और लेखन सामग्री के साथ *दिनांक 15.07.2023 को प्रातः 8.00 बजे प्रायोगिक परीक्षा हेतु महाविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग में उपस्थित हों ।

  • एम. एस-सी - प्रथम वर्ष (द्वितीय सेमेस्टर) जंतु विज्ञान के समस्त छात्र/ छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 14.07.2023 दिन शुक्रवार को प्रस्तावित है । सभी छात्र/ प्रायोगिक फाइल एवं महाविद्यालय द्वारा निर्गत वर्तमान सत्र 2022-2023 का परिचय पत्र / प्रवेश पत्र/ प्रवेश शुल्क रसीद और लेखन सामग्री के साथ *दिनांक 14.07.2023 को प्रातः 9.00 बजे प्रायोगिक परीक्षा हेतु महाविद्यालय में उपस्थित हो ।

  • बी एस-सी - द्वितीय वर्ष (चतुर्थ सेमेस्टर) जंतु विज्ञान के समस्त छात्र/ छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 13.07.2023 दिन गुरुवार को प्रस्तावित है । सभी छात्र/ प्रायोगिक फाइल एवं महाविद्यालय द्वारा निर्गत वर्तमान सत्र 2022-2023 का परिचय पत्र / प्रवेश पत्र/ प्रवेश शुल्क रसीद और लेखन सामग्री के साथ *दिनांक 13.07.2023 को प्रातः 9.00 बजे प्रायोगिक परीक्षा हेतु महाविद्यालय में उपस्थित हो ।

  • बी. एस-सी - प्रथम वर्ष (द्वितीय सेमेस्टर) जंतु विज्ञान के समस्त छात्र/ छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 12.07.2023 दिन बुधवार को प्रस्तावित है । सभी छात्र/ प्रायोगिक फाइल एवं महाविद्यालय द्वारा निर्गत वर्तमान सत्र 2022-2023 का परिचय पत्र / प्रवेश पत्र/ प्रवेश शुल्क रसीद और लेखन सामग्री के साथ *दिनांक 12.07.2023 को प्रातः 9.00 बजे प्रायोगिक परीक्षा हेतु महाविद्यालय में उपस्थित हो ।

  • बी0 ए0 - द्वितीय वर्ष (चतुर्थ सेमेस्टर) भूगोल के समस्त छात्र/ छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 11.07.2023 दिन मंगलवार को प्रातः 8:00 बजे से प्रस्तावित है । सभी छात्र/ छात्राएं प्रायोगिक फाइल एवं महाविद्यालय द्वारा निर्गत वर्तमान सत्र 2022-2023 का परिचय पत्र / प्रवेश पत्र/ प्रवेश शुल्क रसीद और लेखन सामग्री के साथ *दिनांक 11.07.2023 को प्रातः 7.30 बजे प्रायोगिक परीक्षा हेतु महाविद्यालय में उपस्थित हो ।

  • बी0 ए0 - प्रथम वर्ष (द्वितीय सेमेस्टर) भूगोल के समस्त छात्र/ छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 13.07.2023 दिन वृहस्पतिवार को प्रातः 8:00 बजे से प्रस्तावित है । सभी छात्र/ छात्राएं प्रायोगिक फाइल एवं महाविद्यालय द्वारा निर्गत वर्तमान सत्र 2022-2023 का परिचय पत्र / प्रवेश पत्र/ प्रवेश शुल्क रसीद और लेखन सामग्री के साथ *दिनांक 13.07.2023 को प्रातः 7.30 बजे प्रायोगिक परीक्षा हेतु महाविद्यालय में उपस्थित हो ।

  • * एम0 ए0 - प्रथम वर्ष (द्वितीय सेमेस्टर) संस्कृत के समस्त छात्र/ छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी मौखिकी परीक्षा दिनांक 14.07.2023 दिन शुक्रवार को प्रस्तावित है । सभी छात्र महाविद्यालय द्वारा निर्गत वर्तमान सत्र 2022-2023 का परिचय पत्र / प्रवेश पत्र/ प्रवेश शुल्क रसीद और लेखन सामग्री के साथ दिनांक 14.07.2023 को प्रातः 11.00 बजे मौखिकी परीक्षा हेतु महाविद्यालय में उपस्थित हो ।

  • * एमएससी - प्रथम वर्ष (द्वितीय सेमेस्टर) वनस्पति विज्ञान के समस्त छात्र/ छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 12.07.2023 दिन बुधवार को प्रस्तावित है । सभी छात्र/ प्रायोगिक फाइल एवं महाविद्यालय द्वारा निर्गत वर्तमान सत्र 2022-2023 का परिचय पत्र / प्रवेश पत्र/ प्रवेश शुल्क रसीद और लेखन सामग्री के साथ दिनांक 12.07.2023 को प्रातः 10.00 बजे प्रायोगिक परीक्षा हेतु महाविद्यालय में उपस्थित हो ।

  • बी एस-सी - द्वितीय वर्ष (चतुर्थ सेमेस्टर) वनस्पति विज्ञान के समस्त छात्र/ छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 16.07.2023 दिन रविवार को प्रस्तावित है । सभी छात्र/ प्रायोगिक फाइल एवं महाविद्यालय द्वारा निर्गत वर्तमान सत्र 2022-2023 का परिचय पत्र / प्रवेश पत्र/ प्रवेश शुल्क रसीद और लेखन सामग्री के साथ *दिनांक 16.07.2023 को प्रातः 10.00 बजे प्रायोगिक परीक्षा हेतु महाविद्यालय में उपस्थित हो ।

  • बी एस-सी - प्रथम वर्ष (द्वितीय सेमेस्टर) वनस्पति विज्ञान के समस्त छात्र/ छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 15.07.2023 दिन शनिवार को प्रस्तावित है । सभी छात्र/ प्रायोगिक फाइल एवं महाविद्यालय द्वारा निर्गत वर्तमान सत्र 2022-2023 का परिचय पत्र / प्रवेश पत्र/ प्रवेश शुल्क रसीद और लेखन सामग्री के साथ *दिनांक 15.07.2023 को प्रातः 10.00 बजे प्रायोगिक परीक्षा हेतु महाविद्यालय में उपस्थित हो ।

  • बी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर शिक्षा शास्त्र विषय के समस्त छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 15 -7-2023 को प्रातः 9:00 बजे से होगी सभी छात्र छात्राएं अपनी प्रायोगिक फाइल एवं लेखन सामग्री केसाथ उपस्थित हो।

  • बी.ए द्वितीय सेमेस्टर शिक्षा शास्त्र विषय के समस्त छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 15 7. 2023 को प्रातः 9:00 बजे से होगी सभी छात्र छात्राएं अपनी प्रायोगिक फाइल एवं लेखन सामग्री के साथ उपस्थित हो।

  • B.A/B.Sc/B.Com II & IV Semester Vocational Term Exam Scheme 2023
    Click On View PDF

    बी.ए./बी.एस-सी./बी.कॉम के द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर के वोकेशनल पाठ्यक्रम की परीक्षा तिथि -

  • MA/M.Sc/M.Com II Semester Mid Term Exam Scheme 2023
    Click On View PDF

    महाविद्यालय के एम.ए./एम.एस-सी./एम.कॉम के द्वितीय सेमेस्टर के मिड टर्म परीक्षा तिथि-

  • B.A/B.Sc/B.Com IV Semester Mid Term Exam Scheme 2023
    Click On View PDF

    महाविद्यालय के बी.ए./बी.एस-सी./बी.कॉम के चतुर्थ सेमेस्टर के मिड टर्म की परीक्षा तिथि -

  • B.A/B.Sc/B.Com II Semester Mid Term Exam Scheme 2023
    Click On View PDF

    महाविद्यालय के बी.ए./बी.एस-सी./बी.कॉम के द्वितीय सेमेस्टर के मिड टर्म की परीक्षा तिथि -

  • महाविद्यालय के एम.ए./एम.एस-सी./एम.कॉम के द्वितीय सेमेस्टर के मिड टर्म परीक्षा तिथि घोषित की जा चुकी है अधिक जानकारी के लिए http://andkpgcollege.com/notice.php का अवलोकन करें |

  • महाविद्यालय के बी.ए./बी.एस-सी./बी.कॉम के द्वितीय तथा चतुर्थ सेमेस्टर के मिड टर्म व वोकेशनल पाठ्यक्रम की परीक्षा तिथि घोषित की जा चुकी है अधिक जानकारी के लिए http://andkpgcollege.com/notice.php का अवलोकन करें |

  • BCG
    Click On View PDF


  • अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस
    Click On View PDF

    अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2023 समय प्रातः 06:30, कार्यक्रम की रूपरेखा एवं अन्य जानकारी के लिए http://andkpgcollege.com/notice.php का अवलोकन करें ।

  • अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2023 समय प्रातः 06:30, कार्यक्रम की रूपरेखा एवं अन्य जानकारी के लिए http://andkpgcollege.com/notice.php का अवलोकन करें ।

  • बी.पी.एड. तृतीय सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 12/6/23 को सम्पन्न होंगी सभी विधार्थियों को सूचित किया जाता है कि वह महाविद्यालय में फाइल एवं किट में उपस्थित हो ।

  • बी.पी.एड. प्रथम सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 10 और 11 जून 2023 को सम्पन्न होंगी सभी विधार्थियों को 10 जून को 10 बजे सुबह महाविद्यालय में फाइल एवं ट्रैकसूट पहन कर उपस्थित होना है ।

  • Session 2023-24 Registration Open

    स्नातक प्रथम सेमेस्टर (बी.ए./बी.एस-सी./बी.कॉम.) सत्र 2023-24 में प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन प्रकिया का प्रथम चरण महाविद्यालय द्वारा प्रारंभ किया जा चुका है | रजिस्ट्रेशन प्रकिया 01 जून 2023 से 30 जून 2023 तक चलेगी, तत्पश्चात प्रवेश प्रकिया प्रारंभ होगी | महाविद्यालय में सीटें सीमित है, अतः रजिस्ट्रेशन में वरीयता के अनुसार ही प्रवेश के लिए मौका दिया जायेगा | Registration Link - http://andkpg.cloudice.in/

  • Session 2023-24 Registration Open स्नातक प्रथम सेमेस्टर (बी.ए./बी.एस-सी./बी.कॉम.) सत्र 2023-24 में प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन प्रकिया का प्रथम चरण महाविद्यालय द्वारा प्रारंभ किया जा चुका है | रजिस्ट्रेशन प्रकिया 01 जून 2023 से 30 जून 2023 तक चलेगी, तत्पश्चात प्रवेश प्रकिया प्रारंभ होगी | महाविद्यालय में सीटें सीमित है, अतः रजिस्ट्रेशन में वरीयता के अनुसार ही प्रवेश के लिए मौका दिया जायेगा | Registration Link - http://andkpg.cloudice.in/

  • टेबलेट प्राप्त करने के लिए अपना क्रम संख्या यहाँ देखें
    Click On View PDF

    परास्नातक अंतिम वर्ष (एम.ए./एम.एस-सी./एम.कॉम) के समस्त छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टेबलेट प्रदान किया जा रहा है, जिसका वितरण दिनांक 29.05.2023 को प्रातः 11 बजे सुखधाम सभागार में होगा | सूची में अपना क्रम संख्या देखे, सूची देखने के लिए http://andkpgcollege.com/notice.php का अवलोकन करें |

  • परास्नातक अंतिम वर्ष (एम.ए./एम.एस-सी./एम.कॉम) के समस्त छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टेबलेट प्रदान किया जा रहा है, जिसका वितरण दिनांक 29.05.2023 को प्रातः 11 बजे सुखधाम सभागार में होगा | सूची में अपना क्रम संख्या देखे | सूची देखने के लिए http://andkpgcollege.com/notice.php का अवलोकन करें |

  • Tablet Distribution Session 2021-22 (29.05.2023)
    Click On View PDF

    सत्र 2021-22 परास्नातक अंतिम वर्ष (एम.ए./एम.एस-सी./एम.कॉम) के समस्त छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टेबलेट प्रदान किया जा रहा है, जिसका वितरण दिनांक 29.05.2023 को प्रातः 1 बजे सुखधाम सभागार में होगा | टेबलेट प्राप्त करने के लिए आवश्यक प्रपत्र – 1. सत्र 2021 – 22 की शुल्क रसीद 2. परिचय पत्र 3. आधार कार्ड नोट : उपरोक्त प्रपत्रों की मूलप्रति ले कर आए एवं एक पेज पर तीनों मूल प्रतियों की छायाप्रति चेकिंग के समय जमा करें। व्यक्तिगत छात्र/छात्राओं को आधार कार्ड, सत्र 2022 की परीक्षा के अंकपत्र (छायाप्रति एवं मूलप्रति) ले कर आना है | सूची देखने के लिए http://andkpgcollege.com/notice.php का अवलोकन करें |

  • Tablet Distribution Session 2022-23 (29.05.2023)
    Click On View PDF

    सत्र 2022-23 परास्नातक अंतिम वर्ष (एम.ए./एम.एस-सी./एम.कॉम) के समस्त छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टेबलेट प्रदान किया जा रहा है, जिसका वितरण दिनांक 29.05.2023 को प्रातः 11 बजे सुखधाम सभागार में होगा | टेबलेट प्राप्त करने के लिए आवश्यक प्रपत्र – 1. सत्र 2022 – 23 की शुल्क रसीद 2. परिचय पत्र 3. आधार कार्ड नोट : मूलप्रति एवं एक पेज पर तीनों की छायाप्रति सूची देखने के लिए http://andkpgcollege.com/notice.php का अवलोकन करें |

  • सत्र 2021-22 परास्नातक अंतिम वर्ष (एम.ए./एम.एस-सी./एम.कॉम) के समस्त छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टेबलेट प्रदान किया जा रहा है, जिसका वितरण दिनांक 29.05.2023 को प्रातः 1 बजे सुखधाम सभागार में होगा | टेबलेट प्राप्त करने के लिए आवश्यक प्रपत्र – 1. सत्र 2021 – 22 की शुल्क रसीद 2. परिचय पत्र 3. आधार कार्ड नोट : उपरोक्त प्रपत्रों की मूलप्रति ले कर आए एवं एक पेज पर तीनों मूल प्रतियों की छायाप्रति चेकिंग के समय जमा करें। व्यक्तिगत छात्र/छात्राओं को आधार कार्ड, सत्र 2022 की परीक्षा के अंकपत्र (छायाप्रति एवं मूलप्रति) ले कर आना है | सूची देखने के लिए http://andkpgcollege.com/notice.php का अवलोकन करें |

  • सत्र 2022-23 परास्नातक अंतिम वर्ष (एम.ए./एम.एस-सी./एम.कॉम) के समस्त छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टेबलेट प्रदान किया जा रहा है, जिसका वितरण दिनांक 29.05.2023 को प्रातः 11 बजे सुखधाम सभागार में होगा | टेबलेट प्राप्त करने के लिए आवश्यक प्रपत्र – 1. सत्र 2022 – 23 की शुल्क रसीद 2. परिचय पत्र 3. आधार कार्ड नोट : मूलप्रति एवं एक पेज पर तीनों की छायाप्रति सूची देखने के लिए http://andkpgcollege.com/notice.php का अवलोकन करें |

  • सेमेस्टर परीक्षा के अंतर्गत स्नातक/परास्नातक परीक्षा 2023

    बी.ए./ बी.एस-सी/ बी.कॉम द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर एवं एम.ए./ एम.एस-सी/ एम.कॉम द्वितीय सेमेस्टर के समस्त छात्र / छात्राओं को सूचित किया जाता है कि परीक्षा फॉर्म दिनांक 16 मई 2023 से 22 मई 2023 तक कार्यालय में जमा किये जायेंगे | परीक्षा फॉर्म के साथ संलग्नक –  परीक्षा फॉर्म  शुल्क रसीद की छायाप्रति नोट : परीक्षा फॉर्म 02 प्रतियों में जमा होंगे |

  • बी.ए./ बी.एस-सी/ बी.कॉम द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर एवं एम.ए./ एम.एस-सी/ एम.कॉम द्वितीय सेमेस्टर के समस्त छात्र / छात्राओं को सूचित किया जाता है कि परीक्षा फॉर्म दिनांक 16 मई 2023 से 22 मई 2023 तक कार्यालय में जमा किये जायेंगे | परीक्षा फॉर्म के साथ संलग्नक –  परीक्षा फॉर्म  शुल्क रसीद की छायाप्रति नोट : परीक्षा फॉर्म 02 प्रतियों में जमा होंगे |

  • * संशोधन * एम.कॉम. प्रथम सेमेस्टर के समस्त छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी मौखिकी परीक्षा दिनाँक 15 मई 2023 को सुबह 10:00 से होगा। सभी छात्र/छात्राएं फाइल एवं लेखन सामग्री लेकर समय से उपस्थित हों।

  • एम.एस-सी. प्रथम सेमेस्टर वनस्पति विज्ञान के समस्त छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी प्रायोगिक परीक्षा दिनाँक 13 मई 2023 को सुबह 10:00 से होगा। सभी छात्र/छात्राएं फाइल एवं लेखन सामग्री लेकर समय से उपस्थित हों।

  • एम.ए. प्रथम सेमेस्टर राजनीति शास्त्र के समस्त छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी प्रायोगिक परीक्षा दिनाँक 12 मई 2023 को सुबह 10:00 से होगा। सभी छात्र/छात्राएं फाइल एवं लेखन सामग्री लेकर समय से उपस्थित हों।

  • परास्नातक प्रथम सेमेस्टर प्रायोगिक / मौखिकी परीक्षा कार्यक्रम नोटिस बोर्ड (http://andkpgcollege.com/notice.php) में अपलोड है |

  • PG Ist Semester Practical / Viva 2023
    Click On View PDF

    परास्नातक प्रथम सेमेस्टर प्रायोगिक / मौखिकी परीक्षा कार्यक्रम

  • बी.ए./बी.एस-सी./बी.कॉम तृतीय सेमेस्टर में अबेकस पोर्टल पर भरे गए छात्र / छात्राओं की सूची Notice (http://andkpgcollege.com/notice.php) में अपलोड है, जिन छात्र / छात्राओं का नाम इस सूची में नहीं है वह तत्काल कार्यालय के काउंटर नं 03 पर सम्पर्क करें |

  • बी.ए./बी.एस-सी./बी.कॉम तृतीय सेमेस्टर में अबेकस पोर्टल पर भरे गए छात्र / छात्राओं की सूची
    Click On View PDF

    जिन छात्र / छात्राओं का नाम इस सूची में नहीं है वह तत्काल कार्यालय के काउंटर नं 03 पर सम्पर्क करें |

  • बी.एस.सी प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर गणित के समस्त छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी प्रायोगिक परीक्षा दिनाँक 01 मई 2023 को सुबह 09:30 से होगा। सभी छात्र/छात्राएं फाइल एवं लेखन सामग्री लेकर समय से उपस्थित हों।

  • बी.ए. तृतीय सेमेस्टर राजनीति शास्त्र के समस्त छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी प्रायोगिक परीक्षा दिनाँक 01 मई 2023 को सुबह 10:00 से होगा। सभी छात्र/छात्राएं फाइल एवं लेखन सामग्री लेकर समय से उपस्थित हों।

  • बी.ए. प्रथम सेमेस्टर राजनीति शास्त्र के समस्त छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी प्रायोगिक परीक्षा दिनाँक 28 अप्रैल 2023 को सुबह 10:00 से होगा। सभी छात्र/छात्राएं फाइल एवं लेखन सामग्री लेकर समय से उपस्थित हों।

  • *संशोधन बी.एस-सी - द्वितीय वर्ष (तृतीय सेमेस्टर) जंतु विज्ञान के समस्त छात्र/ छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी प्रायोगिक परीक्षा 29.04.2023 दिन शनिवार को प्रस्तावित थी जिसे संशोधित करते हुए दिनांक 28.04.2023 दिन शुक्रवार को किया गया है । सभी छात्र/ प्रायोगिक फाइल एवं महाविद्यालय द्वारा निर्गत वर्तमान सत्र 2022-2023 का परिचय पत्र / प्रवेश पत्र/ प्रवेश शुल्क रसीद और लेखन सामग्री के साथ दिनांक 28.04.2023 को प्रातः 9.00 बजे प्रायोगिक परीक्षा हेतु महाविद्यालय में उपस्थित हो ।

  • बी.ए. प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर गृह विज्ञान के समस्त छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी प्रायोगिक परीक्षा दिनाँक 29 अप्रैल 2023 को सुबह 08:00 से होगा। सभी छात्र/छात्राएं फाइल एवं लेखन सामग्री लेकर समय से उपस्थित हों।

  • बी एस-सी - प्रथम वर्ष (प्रथम सेमेस्टर) वनस्पति विज्ञान के समस्त छात्र/ छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 29.04.2023 दिन शनिवार को प्रस्तावित है । सभी छात्र/ छात्राएं प्रायोगिक फाइल एवं महाविद्यालय द्वारा निर्गत वर्तमान सत्र 2022-2023 का परिचय पत्र / प्रवेश पत्र/ प्रवेश शुल्क रसीद और लेखन सामग्री के साथ दिनांक 29.04.2023 को प्रातः 9.00 बजे प्रायोगिक परीक्षा हेतु महाविद्यालय में उपस्थित हो ।

  • बी एस-सी - द्वितीय वर्ष (तृतीय सेमेस्टर) वनस्पति विज्ञान के समस्त छात्र/ छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 27.04.2023 दिन बृहस्पतिवार को प्रस्तावित है । सभी छात्र/ छात्राएं प्रायोगिक फाइल एवं महाविद्यालय द्वारा निर्गत वर्तमान सत्र 2022-2023 का परिचय पत्र / प्रवेश पत्र/ प्रवेश शुल्क रसीद और लेखन सामग्री के साथ दिनांक 27.04.2023 को प्रातः 9.00 बजे प्रायोगिक परीक्षा हेतु महाविद्यालय में उपस्थित हो ।

  • बी.एस-सी. प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर भौतिक विज्ञान के समस्त छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी प्रायोगिक परीक्षा दिनाँक 21 अप्रैल 2023 को सुबह 08:00 से होगा। सभी छात्र/छात्राएं परिचय पत्र, प्रवेश पत्र, प्रवेश शुल्क रसीद, फाइल एवं लेखन सामग्री लेकर समय से उपस्थित हों।

  • "बी.ए. प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर शिक्षाशास्त्र के समस्त छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी प्रायोगिक परीक्षा दिनाँक 24 अप्रैल 2023 को सुबह 10:00 से होगा। सभी छात्र/छात्राएं फाइल एवं लेखन सामग्री लेकर समय से उपस्थित हों।"

  • बी.ए./ बी.एस-सी द्वितीय वर्ष / तृतीय सेमेस्टर सैन्य विज्ञान (मेजर) विषय के समस्त छात्र/ छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 25.04.2023 दिन मंगलवार को प्रस्तावित है । सभी छात्र/ छात्राएं महाविद्यालय द्वारा निर्गत वर्तमान सत्र 2022-2023 का परिचय पत्र, प्रवेश पत्र, प्रवेश शुल्क रसीद एवं लेखन सामग्री के साथ दिनांक 25.04.2023 को समय 12 बजे प्रायोगिक परीक्षा हेतु महाविद्यालय में उपस्थित हो ।

  • बी ए/ बी एस -सी प्रथम वर्ष / प्रथम सेमेस्टर सैन्य विज्ञान (मेजर) विषय के समस्त छात्र/ छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 26.04.2023 दिन बुधवार को प्रस्तावित है ।सभी छात्र/ छात्राएं महाविद्यालय द्वारा निर्गत वर्तमान सत्र 2022-2023 का परिचय पत्र, प्रवेश पत्र, प्रवेश शुल्क रसीद एवं लेखन सामग्री के साथ दिनांक 26.04.2023 को समय 12 बजे प्रायोगिक परीक्षा हेतु महाविद्यालय में उपस्थित हो

  • बी.एस-सी - द्वितीय वर्ष (तृतीय सेमेस्टर) जंतु विज्ञान के समस्त छात्र/ छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी प्रायोगिक परीक्षा 29.04.2023 दिन शनिवार को प्रस्तावित किया गया है । सभी छात्र/ प्रायोगिक फाइल एवं महाविद्यालय द्वारा निर्गत वर्तमान सत्र 2022-2023 का परिचय पत्र / प्रवेश पत्र/ प्रवेश शुल्क रसीद और लेखन सामग्री के साथ दिनांक 29.04.2023 को प्रातः 9.00 बजे प्रायोगिक परीक्षा हेतु महाविद्यालय में उपस्थित हो ।

  • बी एस-सी - प्रथम वर्ष (प्रथम सेमेस्टर) जंतु विज्ञान के समस्त छात्र/ छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 27.04.2023 दिन बृहस्पति वार को प्रस्तावित है । सभी छात्र/ प्रायोगिक फाइल एवं महाविद्यालय द्वारा निर्गत वर्तमान सत्र 2022-2023 का परिचय पत्र / प्रवेश पत्र/ प्रवेश शुल्क रसीद और लेखन सामग्री के साथ दिनांक 27.04.2023 को प्रातः 9.00 बजे प्रायोगिक परीक्षा हेतु महाविद्यालय में उपस्थित हो ।

  • बी एस-सी - प्रथम वर्ष (प्रथम सेमेस्टर) रसायन विज्ञान के समस्त छात्र/ छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 26.04.2023 दिन बुधवार को प्रस्तावित है । सभी छात्र/ छात्राएं प्रायोगिक फाइल एवं महाविद्यालय द्वारा निर्गत वर्तमान सत्र 2022-2023 का परिचय पत्र / प्रवेश पत्र/ प्रवेश शुल्क रसीद और लेखन सामग्री के साथ दिनांक 26.04.2023 को प्रातः 9.00 बजे प्रायोगिक परीक्षा हेतु महाविद्यालय में उपस्थित हो ।

  • बी एस-सी - द्वितीय वर्ष (तृतीय सेमेस्टर) रसायन विज्ञान के समस्त छात्र/ छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 25.04.2023 दिन मंगलवार को प्रस्तावित है । सभी छात्र/ प्रायोगिक फाइल एवं महाविद्यालय द्वारा निर्गत वर्तमान सत्र 2022-2023 का परिचय पत्र / प्रवेश पत्र/ प्रवेश शुल्क रसीद और लेखन सामग्री के साथ दिनांक 25.04.2023 को प्रातः 9.00 बजे प्रायोगिक परीक्षा हेतु महाविद्यालय में उपस्थित हो ।

  • बी.ए. तृतीय सेमेस्टर भूगोल के समस्त छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी प्रायोगिक परीक्षा दिनाँक 26 अप्रैल 2023 को सुबह 08:30 से होगा। सभी छात्र/छात्राएं फाइल एवं लेखन सामग्री लेकर समय से उपस्थित हों।

  • बी.ए. प्रथम सेमेस्टर भूगोल के समस्त छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी प्रायोगिक परीक्षा दिनाँक 25 अप्रैल 2023 को सुबह 08:30 से होगा। सभी छात्र/छात्राएं फाइल एवं लेखन सामग्री लेकर समय से उपस्थित हों।

  • बी.ए. प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय सेमेस्टर शारीरिक शिक्षा के समस्त छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी प्रायोगिक परीक्षा दिनाँक 27 अप्रैल 2023 को सुबह 10:30 से होगा। सभी छात्र/छात्राएं फाइल एवं लेखन सामग्री लेकर समय से उपस्थित हों।

  • 15 अप्रैल 2023 से प्रारम्भ होने वाली परीक्षा का प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की वैबसाइट https://rmlauexams.co.in/index_College.aspx पर उपलब्ध है, परीक्षार्थी अपना फॉर्म नंबर एवं जन्मतिथि भरकर प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते है |

  • VIEW ALL

    Student Ratio Analysis
    Increasing Strength of Students




    +

    STUDENTS

    +

    COURSE

    +

    STAFFS

    +

    TECHNICAL TEAM

    Dr.Dharmendra Kumar Shukla (Principal)
     

    महाविद्यालय के संस्थापक- प्रबंधक स्व० पं० सुखपाल पाण्डेय जी के सपनों के अनरूप यह महाविद्यालय शिक्षा- सेवा के पथ पर सफलतापूर्वक अग्रसर है । वर्तमान समय में स्तरीय पठन-पाठन ,चुस्त अनुशासन व्यवस्था, उत्कृष्ट शोध कार्य, उत्तम परीक्षाफल तथा बहुमुखी व्यक्तित्वं-विकास आचार्य नरेन्द्र देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय की पहचान बन चुके है । विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ,प्रबंध तंत्र तथा महाविद्यालय परिवार से निरंतर प्राप्त होने वाला सहयोग मेरा संबल रहा है । मेरा पूरा प्रयास है कि महाविद्यालय की वर्तमान छवि में उत्तरोत्तर श्रीवृद्धि होती रहे ।




    https://www.facebook.com/groups/1261233668128430/permalink/1372966520288477/https://www.facebook.com/groups/1504812186548231/permalink/2103478523348258/https://phscoesj.inhttps://smkmuhipurwodadi.sch.idhttps://afmplastik.com.trhttps://adghidrolik.comhttps://tecmopumps.comhttps://alimsofrasi.comhttps://kontartiterazibaskul.comhttps://nigdemuzikkulturu.comhttps://kabirmsss.comhttps://tagoreenglishschool.inhttps://jagbschool.comhttps://dayspringuniversity.comhttps://jivantu.comhttps://metotomotiv.com.trhttps://kongel.comhttps://urcuhotel.comhttps://basabbahuthogaya.inhttps://airlinesbooking.nethttps://e-pdys.comhttps://konyapromosyon.bizhttps://konyaustam.comhttps://banktulungagung.co.idhttps://adizayn.com.trhttps://stikeswirahusada.ac.idhttps://pallavaagroup.comhttps://brightcap.co.zahttps://mustafainan.com.trhttps://mehmetinan.nethttps://ueas.edu.pkhttps://vlbjcas.ac.inhttps://pn-balikpapan.go.idhttps://ppsuika.ac.idhttps://safahac.comhttps://itg.ac.idhttps://stimaimmi.ac.idhttps://kobijet.com.trhttps://klmtasarim.comhttps://msartraders.comhttps://mehmetinan.comhttps://heptarise.com
    https://unogoal.masbahrululumkepohbaru.sch.id/https://toto-togel.masbahrululumkepohbaru.sch.id/https://toto-taiwan.masbahrululumkepohbaru.sch.id/https://toto-sgp.masbahrululumkepohbaru.sch.id/https://toto-sdy.masbahrululumkepohbaru.sch.id/https://toto-macau.masbahrululumkepohbaru.sch.id/https://toto-jepang.masbahrululumkepohbaru.sch.id/https://toto-hk.masbahrululumkepohbaru.sch.id/https://toto-china.masbahrululumkepohbaru.sch.id/https://toto-cambodia.masbahrululumkepohbaru.sch.id/https://sv388.masbahrululumkepohbaru.sch.id/https://spbo.masbahrululumkepohbaru.sch.id/https://slot88.masbahrululumkepohbaru.sch.id/https://slot777.masbahrululumkepohbaru.sch.id/https://slot77.masbahrululumkepohbaru.sch.id/https://slot303.masbahrululumkepohbaru.sch.id/https://slot-zeus.masbahrululumkepohbaru.sch.id/https://slot-vietnam.masbahrululumkepohbaru.sch.id/https://slot-wso.masbahrululumkepohbaru.sch.id/https://slot-toto.masbahrululumkepohbaru.sch.id/
    http://slot-mania.smkn2pacitan.sch.id/https://slot-malaysia.smkn2pacitan.sch.id/https://slot-nolimit.smkn2pacitan.sch.id/https://slot-luar-negeri.smkn2pacitan.sch.id/https://slot-kamboja.smkn2pacitan.sch.id/https://slot-jp.smkn2pacitan.sch.id/https://slot-jepang.smkn2pacitan.sch.id/https://slot-hongkong.smkn2pacitan.sch.id/https://slot-hoki.smkn2pacitan.sch.id/https://slot-habanero.smkn2pacitan.sch.id/https://akun-pro-vietnam.masbahrululumkepohbaru.sch.id/https://akun-pro-thailand.masbahrululumkepohbaru.sch.id/https://akun-pro-taiwan.masbahrululumkepohbaru.sch.id/https://akun-pro-singapore.masbahrululumkepohbaru.sch.id/https://akun-pro-rusia.masbahrululumkepohbaru.sch.id/https://akun-pro-myanmar.masbahrululumkepohbaru.sch.id/https://akun-pro-malaysia.masbahrululumkepohbaru.sch.id/https://akun-pro-kamboja.masbahrululumkepohbaru.sch.id/https://akun-pro-jepang.masbahrululumkepohbaru.sch.id/https://akun-pro-hongkong.masbahrululumkepohbaru.sch.id/
    https://slot-mania.masmiftahulmidad.sch.id/https://slot-malaysia.masmiftahulmidad.sch.id/https://slot-nolimit.masmiftahulmidad.sch.id/https://slot-luar-negeri.masmiftahulmidad.sch.id/https://slot-kamboja.masmiftahulmidad.sch.id/https://slot-jp.masmiftahulmidad.sch.id/https://slot-jepang.masmiftahulmidad.sch.id/https://slot-hongkong.masmiftahulmidad.sch.id/https://slot-hoki.masmiftahulmidad.sch.id/https://slot-habanero.masmiftahulmidad.sch.id/https://ws168.masmiftahulmidad.sch.id/https://twilight-princess.masmiftahulmidad.sch.id/https://sugar-rush.masmiftahulmidad.sch.id/https://koi-gate.masmiftahulmidad.sch.id/https://jdb.masmiftahulmidad.sch.id/https://digmaan.masmiftahulmidad.sch.id/https://bonanza-gold.masmiftahulmidad.sch.id/https://big-bass.masmiftahulmidad.sch.id/https://aztec-gems.masmiftahulmidad.sch.id/https://5-lions.masmiftahulmidad.sch.id/
    https://slot-thailand.masmiftahulmidad.sch.id/https://slot-taiwan.masmiftahulmidad.sch.id/https://slot-singapore.masmiftahulmidad.sch.id/https://slot-rusia.masmiftahulmidad.sch.id/https://slot-receh.masmiftahulmidad.sch.id/https://slot-pulsa.masmiftahulmidad.sch.id/https://slot-pragmatic.masmiftahulmidad.sch.id/https://slot-pg-soft.masmiftahulmidad.sch.id/https://slot-myanmar.masmiftahulmidad.sch.id/https://slot-maxwin.masmiftahulmidad.sch.id/https://sv388.masmiftahulmidad.sch.id/https://spbo.masmiftahulmidad.sch.id/https://slot88.masmiftahulmidad.sch.id/https://slot777.masmiftahulmidad.sch.id/https://slot77.masmiftahulmidad.sch.id/https://slot303.masmiftahulmidad.sch.id/https://slot-zeus.masmiftahulmidad.sch.id/https://slot-vietnam.masmiftahulmidad.sch.id/https://slot-wso.masmiftahulmidad.sch.id/https://slot-toto.masmiftahulmidad.sch.id/
    https://stikestulungagung.ac.idhttps://konaweutarakab.go.idhttps://dgkmc.edu.pkhttps://sekolahsuryabangsa.sch.idhttps://elbs.com.myhttps://sai.or.idhttps://pta-bandung.go.idhttps://eatnstays.comhttps://smechannels.comhttps://korunet.com.trhttps://pecassuzuki.com.brhttps://apamening.co.idhttps://velburgauto.comhttps://emreciris.comhttps://kolemenogluder.comhttps://itkonnect.inhttps://vetgen.com.trhttps://atasuithotel.comhttps://ramakrishna.co.inhttps://adamakambalaj.com.trhttps://ucretsizfirmareklami.name.trhttps://karamanfirmaeklesiteekle.name.trhttps://tech-mall.grhttps://ucretsizfirmaekle.name.trhttps://konyafirmaeklesiteekle.name.trhttps://otocikmayedekparca.name.trhttps://konyabaskulkantar.comhttps://mazzioni.comhttps://sira.inhttps://ozkillikvincgaleri.com.trhttps://ugursutesisat.comhttps://mutfakavm.com.trhttps://adanamehterbandoorkestratarsus.name.trhttps://myicare.inhttps://smaymik2.sch.idhttps://konyafatihmakina.comhttps://amipalopo.ac.idhttps://kocinoks.comhttps://kehribarkolyebileklik.comhttps://mamodernalazhary.sch.idhttps://micsys.in
    https://aceinternational.edu.inhttps://prgmea.orghttps://colegioalmamater.edu.mxhttps://alqalam.edu.pkhttps://absolutenewyork.co.idhttps://sdntunjungsari1kalasan.sch.idhttps://adslab.co.idhttps://bursasancak.com.trhttps://ptecmokama.inhttps://smpn17kotabekasi.sch.idhttps://vibrasindo.co.idhttps://smkada.sch.idhttps://iahs.edu.pkhttps://smkn3sibolga.sch.idhttps://standard.co.idhttps://flickmagazine.nethttps://asapharma.co.idhttps://bca.edu.pkhttps://rs-hga.co.idhttps://smknegeri1liwa.sch.idhttps://cbtis259.edu.mxhttps://smpalfurqanjember.sch.idhttps://ibi-k57.ac.idhttps://ftii.idhttps://siamhomesource.comhttps://scaffoldingsoman.comhttps://sttjki.ac.idhttps://klmtasarim.comhttps://lppm-unasman.ac.idhttps://msartraders.comhttps://bintangjuara.sch.idhttps://pondokmodernselamatkendal.ponpes.idhttps://nddb.gov.nphttps://stiesnu-bengkulu.ac.idhttps://rajaampatkab.go.idhttps://sman1tambakboyo.sch.idhttps://pa-blitar.go.idhttps://pn-lubuklinggau.go.idhttps://sintas.or.idhttps://greenlam.co.inhttps://bursatv.com.tr
    https://indolatex.co.idhttps://nelayanportal.comhttps://jac-indonesia.comhttps://gemilangutamaperdana.comhttps://championagency.co.idhttps://hidupproduktif.comhttps://tkkemalabhayangkari21.comhttps://nhc.co.idhttps://dapk.co.idhttps://kujangsakti.comhttps://elitecom.co.idhttps://mesinbahagiajaya.comhttps://jogjaku.co.idhttps://gunarto.orghttps://naturalvaherba.co.idhttps://mdepc.gov.eghttps://vlbjcas.ac.inhttps://secundaria9rg.edu.arhttps://kemenag-lumajang.comhttps://sbson.edu.pkhttps://paroki-sragen.or.idhttps://jamkridakalsel.co.idhttps://wihagaweb.comhttps://kepalapening.comhttps://johnmartono.comhttps://pasundanmedia.comhttps://labindo.co.idhttps://paliatifsurabaya.comhttps://gbrcr.gov.bdhttps://safahac.comhttps://daikinproshop.co.idhttps://sdkstaloysiussby.sch.idhttps://globalpetroline.comhttps://isps.com.pk
    https://bingkaiindonesia.comhttps://centralkoolkas.comhttps://dsa-consult.co.idhttps://arunaya.comhttps://coolhardware.co.idhttps://asuransimobilku.comhttps://mayaksamugimulia.comhttps://gasindustri.co.idhttps://mtsn5cianjur.sch.idhttps://rimbautama.comhttps://smkn51jakarta.sch.idhttps://partyrentalscript.comhttps://recentenews.comhttps://smkn4cilegon.sch.idhttps://mtsn3majalengka.sch.idhttps://solusindokomputama.co.idhttps://gyas.co.idhttps://trentino.edu.pehttps://rpir.gov.bdhttps://unmuhkupang.ac.idhttps://cakramedika.co.idhttps://irisanalytical.comhttps://esmac.edu.brhttps://man3tasikmalaya.sch.idhttps://sditbinamadina.sch.idhttps://dutakurirborneo.co.idhttps://smpn1maospati.sch.idhttps://gasdepo.co.idhttps://bprhaneda.co.idhttps://min1sleman.sch.idhttps://gfu.edu.nghttps://chromadent.comhttps://sambataruma.sch.idhttps://cetprosantarosa.edu.pehttps://caganmakina.comhttps://pa-pati.go.idhttps://smkn2bdl.sch.idhttps://indahkarya.co.idhttps://paapam.comhttps://akbara.ac.idhttps://pinhigh-golf.com
    https://slot-idn.repo-fikom.moestopo.ac.id/https://slot-depo-10k.repo-fikom.moestopo.ac.id/https://zeus-slot.repo-fikom.moestopo.ac.id/https://toto-slot.repo-fikom.moestopo.ac.id/https://pulsa-slot.repo-fikom.moestopo.ac.id/https://demo-slot.repo-fikom.moestopo.ac.id/https://dana-slot.repo-fikom.moestopo.ac.id/https://bonus-slot.repo-fikom.moestopo.ac.id/https://slot-mpo.repo-fikom.moestopo.ac.id/https://slot-nexus.repo-fikom.moestopo.ac.id/https://gacor-4d.repo-fikom.moestopo.ac.id/https://infini-88.repo-fikom.moestopo.ac.id/https://sbobet-88.repo-fikom.moestopo.ac.id/https://slot-jepang.repo-fikom.moestopo.ac.id/https://slot-kamboja.repo-fikom.moestopo.ac.id/https://slot-malaysia.repo-fikom.moestopo.ac.id/https://slot-rusia.repo-fikom.moestopo.ac.id/https://slot-thailand.repo-fikom.moestopo.ac.id/https://slot-77.repo-fikom.moestopo.ac.id/https://sv388-sabung-ayam.repo-fikom.moestopo.ac.id/
    http://asia88.repo-fikom.moestopo.ac.id/http://idn-poker.repo-fikom.moestopo.ac.id/http://joker123.repo-fikom.moestopo.ac.id/http://judi-bola.repo-fikom.moestopo.ac.id/http://mahjong-ways.repo-fikom.moestopo.ac.id/http://rtp-slot.repo-fikom.moestopo.ac.id/http://slot303.repo-fikom.moestopo.ac.id/http://asia4d.repo-fikom.moestopo.ac.id/http://slot777.repo-fikom.moestopo.ac.id/http://sv388.repo-fikom.moestopo.ac.id/https://slot-bonus.kesehatan.tapselkab.go.id/https://slot-demo.kesehatan.tapselkab.go.id/https://slot-depo-10k.kesehatan.tapselkab.go.id/https://slot-depo-25k.kesehatan.tapselkab.go.id/https://slot-garansi-kekalahan.kesehatan.tapselkab.go.id/https://slot-hoki.kesehatan.tapselkab.go.id/https://slot-maxwin.kesehatan.tapselkab.go.id/https://slot-pulsa.kesehatan.tapselkab.go.id/https://slot-receh.kesehatan.tapselkab.go.id/
    https://akun-pro-hongkong.kesehatan.tapselkab.go.id/https://akun-pro-kamboja.kesehatan.tapselkab.go.id/https://akun-pro-malaysia.kesehatan.tapselkab.go.id/https://akun-pro-myanmar.kesehatan.tapselkab.go.id/https://akun-pro-rusia.kesehatan.tapselkab.go.id/https://akun-pro-singapore.kesehatan.tapselkab.go.id/https://akun-pro-thailand.kesehatan.tapselkab.go.id/https://akun-pro-jepang.kesehatan.tapselkab.go.id/https://akun-pro-taiwan.kesehatan.tapselkab.go.id/https://akun-pro-vietnam.kesehatan.tapselkab.go.id/http://slot-25k.repo-fikom.moestopo.ac.id/http://slot-bonus.repo-fikom.moestopo.ac.id/http://slot-dana.repo-fikom.moestopo.ac.id/http://slot-demo.repo-fikom.moestopo.ac.id/http://slot-garansi-kekalahan.repo-fikom.moestopo.ac.id/http://slot-hoki.repo-fikom.moestopo.ac.id/http://slot-maxwin.repo-fikom.moestopo.ac.id/http://slot-pulsa.repo-fikom.moestopo.ac.id/http://slot-receh.repo-fikom.moestopo.ac.id/http://slot-10k.repo-fikom.moestopo.ac.id/https://agen88.amikmahaputra.ac.id/https://bandar-togel.amikmahaputra.ac.id/https://bocoran-admin-bagus.amikmahaputra.ac.id/https://bocoran-admin-dika.amikmahaputra.ac.id/https://bocoran-admin-jarwo.amikmahaputra.ac.id/https://bocoran-admin-riki.amikmahaputra.ac.id/https://demo-pg.amikmahaputra.ac.id/https://idn-poker.amikmahaputra.ac.id/https://joker123.amikmahaputra.ac.id/https://judi-bola.amikmahaputra.ac.id/
    https://makassar.imigrasi.go.id/perdim/slot-10k/https://makassar.imigrasi.go.id/perdim/slot-25k/https://makassar.imigrasi.go.id/perdim/slot-garansi-kekalahan/https://makassar.imigrasi.go.id/perdim/slot-kamboja/https://makassar.imigrasi.go.id/perdim/slot-maxwin/https://makassar.imigrasi.go.id/perdim/slot-pulsa/https://makassar.imigrasi.go.id/perdim/slot-thailand/https://makassar.imigrasi.go.id/perdim/slot-demo/https://makassar.imigrasi.go.id/perdim/slot-dana/https://makassar.imigrasi.go.id/perdim/slot-bonus/https://asia4d.kesehatan.tapselkab.go.id/https://bet88.kesehatan.tapselkab.go.id/https://idn-slot.kesehatan.tapselkab.go.id/https://infini88.kesehatan.tapselkab.go.id/https://mpo-slot.kesehatan.tapselkab.go.id/https://nexus-slot.kesehatan.tapselkab.go.id/https://pay4d.kesehatan.tapselkab.go.id/https://slot303.kesehatan.tapselkab.go.id/https://slot77.kesehatan.tapselkab.go.id/https://sv388.kesehatan.tapselkab.go.id/https://agen88.kesehatan.tapselkab.go.id/https://asia88.kesehatan.tapselkab.go.id/https://bocoran-admin-bagus.kesehatan.tapselkab.go.id/https://bocoran-admin-dika.kesehatan.tapselkab.go.id/https://bocoran-admin-jarwo.kesehatan.tapselkab.go.id/https://bocoran-admin-riki.kesehatan.tapselkab.go.id/
    https://akun-pro-kamboja.repo-fikom.moestopo.ac.id/https://akun-pro-malaysia.repo-fikom.moestopo.ac.id/http://akun-pro-myanmar.repo-fikom.moestopo.ac.id/https://akun-pro-rusia.repo-fikom.moestopo.ac.id/https://akun-pro-singapore.repo-fikom.moestopo.ac.id/https://akun-pro-taiwan.repo-fikom.moestopo.ac.id/https://akun-pro-thailand.repo-fikom.moestopo.ac.id/http://akun-pro-vietnam.repo-fikom.moestopo.ac.id/https://akun-pro-jepang.repo-fikom.moestopo.ac.id/https://akun-pro-hongkong.repo-fikom.moestopo.ac.id/https://anti-rungkad.repo-fikom.moestopo.ac.id/https://bet88.repo-fikom.moestopo.ac.id/https://gacor4d.repo-fikom.moestopo.ac.id/https://idn-slot.repo-fikom.moestopo.ac.id/https://infini88.repo-fikom.moestopo.ac.id/https://mpo-slot.repo-fikom.moestopo.ac.id/https://nexus-slot.repo-fikom.moestopo.ac.id/https://pay4d.repo-fikom.moestopo.ac.id/https://sbobet88.repo-fikom.moestopo.ac.id/https://slot77.repo-fikom.moestopo.ac.id/
    https://slot-receh.journal.poltekanika.ac.id/products/slot-receh/https://slot-pulsa.journal.poltekanika.ac.id/products/slot-depo-pulsa/https://slot-maxwin.journal.poltekanika.ac.id/products/slot-maxwin/https://slot-hoki.journal.poltekanika.ac.id/products/slot-hoki/https://slot-garansi-kekalahan.journal.poltekanika.ac.id/products/slot-garansi-kekalahan/https://slot-depo-25k.journal.poltekanika.ac.id/products/slot-25k/https://slot-depo-10k.journal.poltekanika.ac.id/products/slot-10k/https://slot-demo.journal.poltekanika.ac.id/products/slot-demo/https://slot-dana.journal.poltekanika.ac.id/products/slot-depo-dana/https://slot-bonus.journal.poltekanika.ac.id/products/bonus-new-member/https://nexus-slot.journal.poltekanika.ac.id/products/nexus-slot/https://pay4d.journal.poltekanika.ac.id/products/pay4d/https://sbobet88.journal.poltekanika.ac.id/products/sbobet/https://slot77.journal.poltekanika.ac.id/products/slot77/https://mpo-slot.journal.poltekanika.ac.id/products/mpo-slot/https://infini88.journal.poltekanika.ac.id/products/infini88/https://idn-slot.journal.poltekanika.ac.id/products/idn-slot/https://gacor4d.journal.poltekanika.ac.id/products/gacor4d/https://bet88.journal.poltekanika.ac.id/products/bet88/https://asia4d.journal.poltekanika.ac.id/products/asia4d/
    https://dlh.probolinggokab.go.id/assets/indonesia/https://slotgacor.bkpsdm.munabarat.go.id/https://slotdemo.bkpsdm.munabarat.go.id/https://slot88.bkpsdm.munabarat.go.id/https://slot-thailand.bkpsdm.munabarat.go.id/https://slot-pulsa.bkpsdm.munabarat.go.id/https://slot-kamboja.bkpsdm.munabarat.go.id/https://slot-depo-25k.bkpsdm.munabarat.go.id/https://slot-depo-10k.bkpsdm.munabarat.go.id/https://slot-dana.bkpsdm.munabarat.go.id/https://bonus-slot.bkpsdm.munabarat.go.id/https://sv388.bkpsdm.munabarat.go.id/https://slot77.bkpsdm.munabarat.go.id/https://sbobet88.bkpsdm.munabarat.go.id/https://pay4d.bkpsdm.munabarat.go.id/https://nexus-slot.bkpsdm.munabarat.go.id/https://mpo-slot.bkpsdm.munabarat.go.id/https://infini88.bkpsdm.munabarat.go.id/https://idn-slot.bkpsdm.munabarat.go.id/https://gacor4d.bkpsdm.munabarat.go.id/https://bet88.bkpsdm.munabarat.go.id/
    https://wso-slot.bkpsdm.munabarat.go.id/https://toto-slot.bkpsdm.munabarat.go.id/https://slot777.bkpsdm.munabarat.go.id/https://slot303.bkpsdm.munabarat.go.id/https://rtp-slot.bkpsdm.munabarat.go.id/https://gampang-menang.bkpsdm.munabarat.go.id/https://bocoran-admin-slot.bkpsdm.munabarat.go.id/https://asia4d.bkpsdm.munabarat.go.id/https://anti-rungkad.bkpsdm.munabarat.go.id/https://www.ppid.grobogan.go.id/shop/slot-thailand/https://www.ppid.grobogan.go.id/shop/slot-maxwin/https://zeus-slot.bkpsdm.munabarat.go.id/https://www.ppid.grobogan.go.id/shop/slot-kamboja/https://www.ppid.grobogan.go.id/shop/slot-jepang/https://www.ppid.grobogan.go.id/shop/slot-bonus/https://www.ppid.grobogan.go.id/shop/slot-10k/https://www.ppid.grobogan.go.id/shop/mpo-slot/https://www.ppid.grobogan.go.id/shop/idn-slot/https://www.ppid.grobogan.go.id/shop/anti-rungkad/https://www.ppid.grobogan.go.id/shop/akun-vip/
    https://toto-togel.bkpsdm.munabarat.go.id/https://toto-taiwan.bkpsdm.munabarat.go.id/https://toto-sgp.bkpsdm.munabarat.go.id/https://toto-sdy.bkpsdm.munabarat.go.id/https://toto-macau.bkpsdm.munabarat.go.id/https://toto-jepang.bkpsdm.munabarat.go.id/https://toto-hk.bkpsdm.munabarat.go.id/https://toto-china.bkpsdm.munabarat.go.id/https://toto-cambodia.bkpsdm.munabarat.go.id/https://situs-togel.bkpsdm.munabarat.go.id/https://receh-slot.bkpsdm.munabarat.go.id/https://pragmatic-slot.bkpsdm.munabarat.go.id/https://pg-soft-slot.bkpsdm.munabarat.go.id/http://maxwin-slot.bkpsdm.munabarat.go.id/http://mania-slot.bkpsdm.munabarat.go.id/http://jp-slot.bkpsdm.munabarat.go.id/http://hoki-slot.bkpsdm.munabarat.go.id/http://habanero-slot.bkpsdm.munabarat.go.id/https://garansi-kekalahan.bkpsdm.munabarat.go.id/https://asia-slot.bkpsdm.munabarat.go.id/
    https://wild-west.repo-fikom.moestopo.ac.id/https://spaceman.repo-fikom.moestopo.ac.id/https://princess.repo-fikom.moestopo.ac.id/https://olympus.repo-fikom.moestopo.ac.id/https://mahjong.repo-fikom.moestopo.ac.id/http://koi.repo-fikom.moestopo.ac.id/https://joker.repo-fikom.moestopo.ac.id/http://gatotkaca.repo-fikom.moestopo.ac.id/https://bonanza.repo-fikom.moestopo.ac.id/https://aztec.repo-fikom.moestopo.ac.id/https://spadegaming.repo-fikom.moestopo.ac.id/http://rtp.repo-fikom.moestopo.ac.id/https://raja-slot.repo-fikom.moestopo.ac.id/https://pragmatic.repo-fikom.moestopo.ac.id/https://pg-soft.repo-fikom.moestopo.ac.id/https://microgaming.repo-fikom.moestopo.ac.id/http://ladangtoto.repo-fikom.moestopo.ac.id/http://garansi-kekalahan.repo-fikom.moestopo.ac.id/http://depo-20-bonus-20.repo-fikom.moestopo.ac.id/http://depo-10-bonus-10.repo-fikom.moestopo.ac.id/
    https://akun-pro-vietnam.bkpsdm.munabarat.go.id/https://akun-pro-thailand.bkpsdm.munabarat.go.id/https://akun-pro-taiwan.bkpsdm.munabarat.go.id/https://akun-pro-singapore.bkpsdm.munabarat.go.id/https://akun-pro-rusia.bkpsdm.munabarat.go.id/https://akun-pro-myanmar.bkpsdm.munabarat.go.id/https://akun-pro-malaysia.bkpsdm.munabarat.go.id/https://akun-pro-kamboja.bkpsdm.munabarat.go.id/https://akun-pro-jepang.bkpsdm.munabarat.go.id/https://akun-pro-hongkong.bkpsdm.munabarat.go.id/http://slot.bkpsdm.munabarat.go.id/http://slot-rusia.bkpsdm.munabarat.go.id/http://slot-malaysia.bkpsdm.munabarat.go.id/http://slot-luar-negeri.bkpsdm.munabarat.go.id/http://slot-jepang.bkpsdm.munabarat.go.id/http://raja-slot.bkpsdm.munabarat.go.id/http://pkv-games.bkpsdm.munabarat.go.id/http://judi-bola.bkpsdm.munabarat.go.id/http://idn-poker.bkpsdm.munabarat.go.id/http://demo.bkpsdm.munabarat.go.id/
    https://akun-pro-hongkong.yapenhasboediluhur.sch.idhttps://akun-pro-jepang.yapenhasboediluhur.sch.idhttps://akun-pro-kamboja.yapenhasboediluhur.sch.idhttps://akun-pro-malaysia.yapenhasboediluhur.sch.idhttps://akun-pro-myanmar.yapenhasboediluhur.sch.idhttps://akun-pro-rusia.yapenhasboediluhur.sch.idhttps://akun-pro-singapore.yapenhasboediluhur.sch.idhttps://akun-pro-taiwan.yapenhasboediluhur.sch.idhttps://sbobet88.yapenhasboediluhur.sch.idhttps://joker123.yapenhasboediluhur.sch.idhttps://bet88.akademik.fpik.undip.ac.id/https://gacor4d.akademik.fpik.undip.ac.id/https://idn-slot.akademik.fpik.undip.ac.id/https://infini88.akademik.fpik.undip.ac.id/https://mpo-slot.akademik.fpik.undip.ac.id/https://nexus-slot.akademik.fpik.undip.ac.id/https://pay4d.akademik.fpik.undip.ac.id/https://sbobet88.akademik.fpik.undip.ac.id/https://slot77.akademik.fpik.undip.ac.id/https://sv388.akademik.fpik.undip.ac.id/https://bonus-slot.akademik.fpik.undip.ac.id/https://slot-10k.akademik.fpik.undip.ac.id/https://slot-25k.akademik.fpik.undip.ac.id/https://slot-dana.akademik.fpik.undip.ac.id/https://slot-kamboja.akademik.fpik.undip.ac.id/https://slot-pulsa.akademik.fpik.undip.ac.id/https://slot-thailand.akademik.fpik.undip.ac.id/https://slot88.akademik.fpik.undip.ac.id/https://slotdemo.akademik.fpik.undip.ac.id/https://slotgacor.akademik.fpik.undip.ac.id/
    https://zeus-slot.akademik.fpik.undip.ac.id/https://wso-slot.akademik.fpik.undip.ac.id/https://toto-slot.akademik.fpik.undip.ac.id/https://slot777.akademik.fpik.undip.ac.id/https://slot303.akademik.fpik.undip.ac.id/https://garansi-kekalahan.akademik.fpik.undip.ac.id/https://gampang-menang.akademik.fpik.undip.ac.id/https://bocoran-admin-slot.akademik.fpik.undip.ac.id/https://asia4d.akademik.fpik.undip.ac.id/https://anti-rungkad.akademik.fpik.undip.ac.id/https://rtp-slot.akademik.fpik.undip.ac.id/https://receh-slot.akademik.fpik.undip.ac.id/https://pragmatic-slot.akademik.fpik.undip.ac.id/https://pg-soft-slot.akademik.fpik.undip.ac.id/https://maxwin-slot.akademik.fpik.undip.ac.id/https://mania-slot.akademik.fpik.undip.ac.id/https://jp-slot.akademik.fpik.undip.ac.id/https://hoki-slot.akademik.fpik.undip.ac.id/https://habanero-slot.akademik.fpik.undip.ac.id/https://asia-slot.akademik.fpik.undip.ac.id/
    https://raja-slot.yapenhasboediluhur.sch.id/https://qq-online.yapenhasboediluhur.sch.id/https://poker-online.yapenhasboediluhur.sch.id/https://pkv-games.yapenhasboediluhur.sch.id/ https://pay4d.yapenhasboediluhur.sch.id/https://parlay-bola.yapenhasboediluhur.sch.id/https://nowgoal.yapenhasboediluhur.sch.id/https://nexus-slot.yapenhasboediluhur.sch.id/https://mpo-slot.yapenhasboediluhur.sch.id/https://mahjong-ways.yapenhasboediluhur.sch.id/https://slot-receh.yapenhasboediluhur.sch.id/https://slot-pulsa.yapenhasboediluhur.sch.id/https://slot-pragmatic.yapenhasboediluhur.sch.id/https://slot-nolimit.yapenhasboediluhur.sch.id/https://slot-pg-soft.yapenhasboediluhur.sch.id/https://slot-myanmar.yapenhasboediluhur.sch.id/https://slot-maxwin.yapenhasboediluhur.sch.id/https://slot-mania.yapenhasboediluhur.sch.id/https://slot-malaysia.yapenhasboediluhur.sch.id/https://slot-luar-negeri.yapenhasboediluhur.sch.id/https://rtp-live.yapenhasboediluhur.sch.id/
    https://situs-togel.akademik.fpik.undip.ac.id/https://toto-cambodia.akademik.fpik.undip.ac.id/https://toto-china.akademik.fpik.undip.ac.id/https://toto-hk.akademik.fpik.undip.ac.id/https://toto-jepang.akademik.fpik.undip.ac.id/https://toto-macau.akademik.fpik.undip.ac.id/https://toto-sdy.akademik.fpik.undip.ac.id/https://toto-sgp.akademik.fpik.undip.ac.id/https://toto-taiwan.akademik.fpik.undip.ac.id/https://toto-togel.akademik.fpik.undip.ac.id/http://demo.akademik.fpik.undip.ac.id/http://idn-poker.akademik.fpik.undip.ac.id/http://judi-bola.akademik.fpik.undip.ac.id/http://pkv-games.akademik.fpik.undip.ac.id/http://raja-slot.akademik.fpik.undip.ac.id/http://slot-jepang.akademik.fpik.undip.ac.id/http://slot-rusia.akademik.fpik.undip.ac.id/http://slot.akademik.fpik.undip.ac.id/http://slot-malaysia.akademik.fpik.undip.ac.id/http://slot-luar-negeri.akademik.fpik.undip.ac.id/
    http://akun-pro-hongkong.akademik.fpik.undip.ac.id/http://akun-pro-jepang.akademik.fpik.undip.ac.id/http://akun-pro-kamboja.akademik.fpik.undip.ac.id/http://akun-pro-malaysia.akademik.fpik.undip.ac.id/http://akun-pro-myanmar.akademik.fpik.undip.ac.id/http://akun-pro-rusia.akademik.fpik.undip.ac.id/http://akun-pro-singapore.akademik.fpik.undip.ac.id/http://akun-pro-taiwan.akademik.fpik.undip.ac.id/http://akun-pro-thailand.akademik.fpik.undip.ac.id/http://akun-pro-vietnam.akademik.fpik.undip.ac.id/https://sv388.yapenhasboediluhur.sch.idhttps://toto-cambodia.yapenhasboediluhur.sch.idhttps://toto-china.yapenhasboediluhur.sch.idhttps://toto-hk.yapenhasboediluhur.sch.idhttps://toto-jepang.yapenhasboediluhur.sch.idhttps://toto-macau.yapenhasboediluhur.sch.idhttps://toto-sdy.yapenhasboediluhur.sch.idhttps://toto-sgp.yapenhasboediluhur.sch.idhttps://toto-taiwan.yapenhasboediluhur.sch.idhttps://toto-togel.yapenhasboediluhur.sch.id
    https://bkd.grobogan.go.id/store/akun-pro-taiwan/https://bkd.grobogan.go.id/store/akun-pro-thailand/https://bkd.grobogan.go.id/store/akun-pro-singapore/https://bkd.grobogan.go.id/store/akun-pro-rusia/https://bkd.grobogan.go.id/store/akun-pro-myanmar/https://bkd.grobogan.go.id/store/akun-pro-malaysia/https://bkd.grobogan.go.id/store/akun-pro-kamboja/https://bkd.grobogan.go.id/store/akun-pro-jepang/https://bkd.grobogan.go.id/store/akun-pro-hongkong/https://bkd.grobogan.go.id/store/viral4d/https://bkd.grobogan.go.id/store/unogoal/https://bkd.grobogan.go.id/store/spbo/https://bkd.grobogan.go.id/store/nowgoal/https://bkd.grobogan.go.id/store/ladangtoto/https://bkd.grobogan.go.id/store/judi-bola/https://bkd.grobogan.go.id/store/asia4d/https://bkd.grobogan.go.id/store/anti-rungkad/https://bkd.grobogan.go.id/store/akun-vip/https://bkd.grobogan.go.id/store/akun-pro-vietnam/https://bkd.grobogan.go.id/store/akun-gacor/https://bkd.grobogan.go.id/store/sv388/https://bkd.grobogan.go.id/store/slot77/https://bkd.grobogan.go.id/store/sbobet88/https://bkd.grobogan.go.id/store/pay4d/https://bkd.grobogan.go.id/store/nexus/https://bkd.grobogan.go.id/store/mpo/https://bkd.grobogan.go.id/store/infini88/https://bkd.grobogan.go.id/store/idn/https://bkd.grobogan.go.id/store/gacor4d/https://bkd.grobogan.go.id/store/bet88/
    https://asia88.kesehatan.ppid.grobogan.go.idhttps://euro-2024.kesehatan.ppid.grobogan.go.idhttps://garansi-kekalahan.kesehatan.ppid.grobogan.go.idhttps://mahjong-ways.kesehatan.ppid.grobogan.go.idhttps://parlay-bola.kesehatan.ppid.grobogan.go.idhttps://slot303.kesehatan.ppid.grobogan.go.idhttps://slot777.kesehatan.ppid.grobogan.go.idhttps://toto.kesehatan.ppid.grobogan.go.idhttps://wso.kesehatan.ppid.grobogan.go.idhttps://zeus.kesehatan.ppid.grobogan.go.idhttps://bocoran-admin.kesehatan.ppid.grobogan.go.idhttps://idn-poker.kesehatan.ppid.grobogan.go.idhttps://pkv-games.kesehatan.ppid.grobogan.go.idhttps://poker-online.kesehatan.ppid.grobogan.go.idhttps://prediksi-parlay.kesehatan.ppid.grobogan.go.idhttps://raja-slot.kesehatan.ppid.grobogan.go.idhttps://server-jepang.kesehatan.ppid.grobogan.go.idhttps://server-luar-negeri.kesehatan.ppid.grobogan.go.idhttps://server-malaysia.kesehatan.ppid.grobogan.go.idhttps://server-rusia.kesehatan.ppid.grobogan.go.idhttps://baccarat-online.kesehatan.ppid.grobogan.go.idhttps://casino-online.kesehatan.ppid.grobogan.go.idhttps://cit-slot.kesehatan.ppid.grobogan.go.idhttps://cmd368.kesehatan.ppid.grobogan.go.idhttps://nex4d.kesehatan.ppid.grobogan.go.idhttps://pragmatic-virtual.kesehatan.ppid.grobogan.go.idhttps://saba-bola.kesehatan.ppid.grobogan.go.idhttps://sbobet-virtual.kesehatan.ppid.grobogan.go.idhttps://spaceman.kesehatan.ppid.grobogan.go.idhttps://wbet.kesehatan.ppid.grobogan.go.id